Haryana News: हरियाणा में गरीब छात्रों की हुई मौज,सरकार देगी अब इन छात्रों की स्कूल फीस, नहीं लगेगा घर से 1 रुपया भी 

Haryana News:हरियाणा में पैसे की कमी के कारण अब कोई गरीब बच्चा उच्चतर शिक्षा से नहीं वंचित रहेगा। ऐसे बच्चों की परिवार पहचान पत्र के डाटा से विश्वविद्यालय की वार्षिक आय की श्रेणी निर्धारित करें।। प्रदेश सरकार ऐसे गरीब बच्चों की फीस वहन करेगी।
 

Haryana Update: बैठक में खेल विश्वविद्यालय हरियाणा, राई, सोनीपत के भवन व अन्य निर्माण कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने अपने वर्ष 2023-2024 के बजट अभिभाषण में अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाकर सोनीपत और राई में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, खेल विज्ञान, खेल तकनीक, खेल मैनेजमेंट, खेल पोषण और खेल शिक्षा जैसे खेलों से जुड़े विभिन्न विषयों पर अध्ययन किया। 

ताऊ खट्टर ने की बड़ी घोषणा, इस नई योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 3 लाख रुपये


और अध्ययन को बढ़ावा देने के  लिए ‘हरियाणा खेल विश्वविद्यालय’ स्थापित करने का निर्णय  लेने की जानकारी सदन को दी थी और आशा व्यक्त की थी कि खेल विश्वविद्यालय वर्ष 2023-24 में काम करना शुरू कर देगा। मुख्यमंत्री ने आज अपने वादे को पूरा करते हुए विश्वविद्यालय की स्थायी वित्त समिति "सी" में 100 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी, जिसमें 50 करोड़ रुपये ऋण के रूप में अनुदान और 50 करोड़ रुपये ग्रांट इन ऐड के रूप में हैं।

खेल विश्वविद्यालय में आरंभ किया जायेगा अल्पावधि फिटनेस सर्टिफिकेट कोर्स

बैठक में विश्वविद्यालय  के कुलपति श्री एस.एस देसवाल ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि हरियाणा खेल विश्वविद्यालय 254 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है।  वर्ष 2023-24 में 100 करोड़ रुपये, 2024-25  में 230 करोड़ रुपये, 2025-26 में 200 करोड़ रुपये तथा 2026-27 में 100 करोड़ रूपए खर्च किये जायेंगे। कुल 630 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव है। विश्वविद्यालय  में खेल विज्ञान में पीएचडी, एमएसई, बीएसई के नियमित कोर्स होंगे। 


इसके  अलावा 50 सीटों पर 42 दिन का फिटनेस सर्टिफिकेट कोर्स भी आरंभ करने का प्रस्ताव है। एमएसई की 20, बीएसई की 50, पीएचडी की 5 सीटें होंगी।हरियाणा के युवा पुलिस, अर्धसैनिक बल और अर्धसैनिक बल में शामिल होने के लिए और शारीरिक तैयारी करने के लिए निजी संस्थाओं से भर्ती होते हैं, जहां अधिक धन खर्च होता है। विश्वविद्यालय सस्ते पाठ्यक्रम देगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश में पटियाला, इम्फाल, चेन्नई और वडोदरा में खेल विश्वविद्यालय हैं।


इसके अलावा समिति ने लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के लिए 105 करोड़ रूपए जारी करने की स्वीकृति प्रदान की।

उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप विर्क, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी बैठक में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

ताऊ खट्टर ने किया बड़ा ऐलान, इन जिलों में अब जल्द दौडेगी Metro Train, इन जगहों पर बनेंगे Railway Station

Tags:  free Education, Haryana Government School, free admission in private schools, Haryana Private School, haryana news, हरियाणा सरकारी स्कूल, निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला, हरियाणा निज स्कूल, हरियाणा समाचार, HPCommonManIssues, इन बच्चो को मुफ्त शिक्षा,ताऊ खट्टर, free school fees, breaking news,,school admission,school admission 2023,latest news