हरियाणा सरकार का बड़ा अपडेट, अगर आपके पास बाइक है तो कट जाएगा गुलाबी-पीला राशन कार्ड, देखिए क्या है बड़ा अपडेट 

आज हम राशन कार्ड से जुड़ी बड़ी उपडती बताएंगे, अगर आपके पास लाइट मोटर व्हीकल होने की स्थिति में आपका गुलाबी या पीला राशन कार्ड कट जाएगा।

 

यदि आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है तो आपके लिए बुरी खबर है। लाइट मोटर व्हीकल होने की स्थिति में आपका गुलाबी या पीला राशन कार्ड कट जाएगा। परिवार पहचान पत्र में राशन कार्ड कटने के जो कारण दर्शाये गए हैं,

उसमें अब राशन कार्ड कटने का कारण एलएमवी दिखाया जा रहा है यानी आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है। लाइट मोटर व्हीकल की श्रेणी में जीप और मोटर कार जैसे हल्के मोटर वाहन आते हैं।

यह भी पढे: HKRN Bharti 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में इस स्पेशल पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 30000 हजार मिलेगी सैलरी, योग्यता 5वीं पास

इसी प्रकार से बिना गियर वाले वाहन जैसे स्कूटर, मोपेड और गियर या बिना गियर वाली मोटरसाइकिल जैसे वाहन जिनकी इंजन क्षमता 50 सीसी या उससे अधिक है। वह भी अब इस श्रेणी में गिने जाएंगे।

लाइट मोटर व्हीकल को इस श्रेणी में लाने से हजारों लोगों के राशन कार्ड कट जाएंगे, क्योंकि स्कूटर, मोपेड या फिर मोटरसाइकिल आज हर घर में आम बात है। इसके बिना गुजारा भी नहीं चलता है लेकिन अब यह ऑप्शन पोर्टल पर शो कर रहा है। जिनके पास एलएमवी है, इसलिए उनका राशन कार्ड काटा जा रहा है।

डिलीट अनवांटेड मेंबर का भी आया ऑप्शन
यदि आप परिवार पहचान पत्र में से किसी अनवांटेड सदस्य को डिलीट करवाना चाहते हैं तो उसका ऑप्शन अलग से आ गया है। हालांकि यह ऑप्शन पहले भी था, लेकिन उसमें अलग बिजली मीटर कनेक्शन होने की स्थिति में सदस्य को पीपीपी से अलग किया जा सकता था,  
लेकिन नई ऑप्शन के जरिये तीन रूप में ही अनवांटेड सदस्य को डिलीट किया जा सकता है।

इसमें सबसे पहले अनरिलेटिड मेंबर यानी कोई जानकार सदस्य न होने की स्थिति में सदस्य डिलीट किया जा रहा है। दूसरी ऑप्शन सदस्य की मृत्यु और तीसरी ऑप्शन सदस्य की शादी होने की स्थिति में उसे डिलीट किया जा रहा है लेकिन हर स्थिति में उसके कारण का डाक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा।