Haryana News: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, वेतन में हुआ इतने रुपये का इजाफा

Haryana News: पटवारी पद की व्यवस्था जमीनी डॉक्युमेंटस की देखरेख व जमीनी झगड़ो को सुलझाने के लिए की जाती है। पटवारी पद के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है अच्छा हिसाब किताब होना, अगर एक पटवारी का हिसाब किताब ठीक नही होगा तो वो जमीनी मापतोल से जुडे कार्यों को ठीक ढंग से नही कर पाएगा।
 

Haryana News: पटवारी पद की व्यवस्था जमीनी डॉक्युमेंटस की देखरेख व जमीनी झगड़ो को सुलझाने के लिए की जाती है। पटवारी पद के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है अच्छा हिसाब किताब होना, अगर एक पटवारी का हिसाब किताब ठीक नही होगा तो वो जमीनी मापतोल से जुडे कार्यों को ठीक ढंग से नही कर पाएगा। शुरु में पटवारी के पद के लिए योग्यता दसवीँ क्लास डिसाइड की हुई थी, परंतु साल 2013 में पटवारी पद के लिए योग्यता दसवीँ से बढाकर ग्रजुएशन तक कर दिया गई थी।

Latest News: Jind Medical College: हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, बनने जा रहा मेडिकल कॉलेज

वेतन मे नही हुआ किसी तरह का कोई बदलाव

विकास व पंचाय विभाग में लगे हरियाणा के सभी पटवारियों की योग्यता में तो साल 2013 में परिवर्तन कर दिया गया था, लेकिन उनके वेतन में कोई खास इजाफा नही हुआ। परंतु उन्हें सैलरी वँही मिलती है जो दसवीं योग्यता पर मिलती थी। लेकिन अब विकास व पंचायत डिपार्टमेंट के जनरल डायरेक्टर द्वारा सभी ग्रजुएशन पास पटवारियों को1900 रुपये की जगह 2400 रुपये ग्रेड पे देने का फैसला किया है।

31 दिसंबर से मिलेगी बढी हुई सैलरी

जिले के सभी ग्रजुएशन पटवारियों को विकास व पंचायत डिपार्टमेंट की तरफ से 31 दिसंबर 2023 से बढी हुई मंथली सैलरी 2400-20200 रुपये व बढा हुआ ग्रेड पे 2400 रुपये प्रदान किया जाएगा। वेतन में इजाफा होने से पटवारियों को राहत की साँस मिली। पिछले लगभग दस सालो से ग्रेजुएशन पास पटवारियो को दसवीं पास पटवारियों के बराबर ही वेतन व ग्रेड पे दिया जाता था।