हरियाणा : हरियाणा राज्य परिवहन की बसों मे लगने जा रहा है GPS सिस्टम, जिससे पता चल पाएगा कहां पर है कोन से रूट की बस

हरियाणा रोडवेस की बसों मे GPS सिस्टम लगने जा रहा है , जिससे आप पता लगा पाएंगे कि बस अपने निर्धारित रूट पर चल रही है या नही। जींद और चरखी दादरी जिले के जरुरतमन्द गांवों मे जल्द ही बसों का प्रबंध किया जाएगा। स्टूडेंट्स को भी सरकार उपलब्ध करवाने जा रही है शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाने के लिए बसें। 
 

Haryana Update: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हाल ही में जींद और चरखी दादरी जिले के बहुत से गांवों मे जा जाकर लोगों की विभिन्न सस्याओ और तकलीफों को सुन रहे थे। इसके चलते लोगों ने उनके सामने बसों से होने वाली समस्याएं रखी।

रोडवेज की बसों में एक खास यंत्र  सेट किया जाएगा जिसकी सहायता से पता चल सकेगा कि बसें तयशुदा रूट पर हैं या नहीं। ये जानकारी अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से जींद व चरखी दादरी जिलों में बस समस्याओं के लिए हुई मीटिंग में दी। बैठक में डिप्टी सीएम ने ऑर्डर जारी किए  कि ग्रामीण इलाकों में बस सुविधाएं जल्द शुरू की जाएं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जींद और चरखी दादरी के लोगों को रोडवेज की बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। स्टूडेंट्स के लिए खास तोर पर लड़किओं के लिए उनके घर से स्कूल अथवा कॉलेज तक रोडवेज बसों की सुविधायें उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही उचाना बस स्टैंड के मरम्मत और  चरखी दादरी में नए बस स्टैंड बनाने के ऑर्डर दिए गए है। मीटिंग में ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport department) के मुखिया नवदीप सिंह विर्क के साथ अन्य उच्च दर्जे के अधिकारी शामिल हुए। 

बेटियों को नही देना होगा बस मे सफर करने का किराया 
उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला हाल ही में जींद और चरखी दादरी जिले के बहुत से गांवों मे जा जाकर लोगों की विभिन्न सस्याओ और तकलीफों को सुन रहे थे। इसके चलते लोगों ने उनके सामने बसों से होने वाली समस्याएं रखी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि रोडवेस की ओर से शीघ्र ही नई बसें खरीदी जा रही हैं और रोडवेज की बसों में ऐसा यंत्र  सेट किया जाएगा जिससे यह पता चल जाएगा कि रोडवेज या मान्यता प्राप्त बस अपने तयशुदा रूट पर है या नहीं।

उहोने साथ ये भी कहा कि जो लड़कियां घर से दूर पढ़ने को जाती है उनके लिए हरियाणा सरकार द्वारा रोडवेस की सुविधाएं उपलब्ध कारवाई जाएगी। जैसे ही शिक्षा विभाग से सूची मिलती है बसों के रूट निर्धारित कर दिए जाएंगे।  

उन्होंने बताया कि जींद और चरखी दादरी जिले के जिन गांवों को बसों की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, उन सभी गांवों में रोडवेज बसों को पहुंचाया जाए। गांव से बाहर जाकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सुबह-शाम शिक्षणं संस्थानों (Educational Institute)   के समय अनुसार बसों की व्यवस्था जरूर की जाए। मीटिंग में उचाना व चरखी दादरी में नया बस स्टैंड बनाने का मुद्दा भी उठाया गया।