Haryana News: हरियाणा सरकार इन 10 जिलों के हर घर मे PNG गैस सप्लाई मुहैया करवाएगी, ये रहे इन जिलों के नाम 

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों में CNG एवं लोगो को उनके घरों में जल्द ही PNG गैस सप्लाई करवाने की योजना पर काम कर रही है। इसलिए गैस एजेंसियां स्थान के द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर  संरचनात्मक ढांचा समयबद्ध तरीके से तैयार करें। 
 

Haryana Update: मुख्य सचिव आज यहां राज्य में सीएनजी, पीएनजी का संरचनात्मक ढांचा तैयार करने को लेकर अधिकारियों एवं गैस एजेंसियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गैस एजेंसियों (Gas Agency) की NOC संबंधी व अन्य जरूरी कठिनाइयों के निवारण के लिए जल्द ही उद्योग विभाग के अनुसार पोर्टल शुरू किया जाएगा।

CNG-PNG Price: सरकार ने किया वैट घटाने का फैसला, इन राज्य में सस्ती होगी CNG-PNG की कीमत


उन्होंने बताया कि गैस एजेंसिया के साथ जिला स्तर पर उद्योग विभाग के अधिकारी हर महीने बैठकें समीक्षा करेंगे और लोगों को सचेत करने के लिए संस्था भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गैस एजेंसिया (Gas Agency) क्लस्टर बनाकर समय पर ढंग से पाईप लाईन डालने का काम पूरा करें ताकि CNG स्टेशन बनाए जा सकें। इसके बाद घरेलू  पाइप लाइन और घर संपर्क देने का का काम र्भी जल्दी से जल्दी से पूरा किया जा सकेगा।


इसके साथ मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि NCR क्षेत्र में लोगो को गैस सुविध्याएँ सुलभ करवाने में एजेंसिया जरूरी रूप से काम को संस्था प्रदान करें। इसके साथ ही शेष राज्य में भी लक्ष्य निर्धारित कर काम को शीघ्र गति प्रदान करी जाएँ। 


इस बैठक में पंचकूला, हिसार, अम्बाला, फरीदाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत, फतेहाबाद, भिवानी, करनाल, बावल, धारूहेड़ा आदि स्थानों पर गैस लाईन (Gas Line)बिछाने को लेकर आने वाली कठिनाइयों बारे विस्तारपूर्ण से जानकारी ली और अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से इन पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में 362 सीएनजी स्टेशन चालू किए जा चुके हैं और कई शहरों में औद्योगिक कनेक्शन भी जारी किए जा चुके हैं। अम्बाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, महेन्द्रगढ, नुह, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा, फरीदाबाद में घरेलू एवं औद्योगिक क्षेत्रों गैस पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है।
 

CNG-PNG होंगी सस्‍ती! नेचुरल गैस की अधिकतम कीमत होगी तय, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?

Tags:    Haryana residents, get free gas, community bio gas plants, haryana news,Haryana news, Cm खट्टर, नई योजना , gas,CM Khattat,Gas pipe line, haryana, गैस पाइप लाइन, हरियाणा,पीएनजी गॅस, फ्री गैस योजना, ताऊ खट्टर, latest news, png gas