Haryana News: स्वतंत्रता दिवस के सुनहरे अवसर पर हिसार को मिला बड़ा तोहफा, बनेगी यह ऑथोरिटी
Haryana News: सीएम खट्टर द्वारा कहा गया कि उन्हें पूरा यकिन है कि साल 2047 तक हरियाणा विकास के मामले में भारत में सबसे आगे होगा। सीएम 15 अगस्त के दिन आजादी की 76वीँ वर्षगाँठ पर फरिदाबाद में हुए राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाँए देते हुए देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को याद किया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
Latest News: HTET Exam: जारी हुई एचटेट की एग्जाम डेट, कैंडिडेट के पास अनिवार्य है ये डिग्रीयाँ
हिसार में भी बनेगी मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी:-
उनके द्वारा यह सूचना भी दी गई कि हमने शहरी स्थानीय निकायों की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए भी पहल की हैं। हमने मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव भी करवाया है। शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय हालत मजबूत करने के लिए सम्पत्ति के रेजिस्ट्रेश पर स्टाम्प शुल्क का 2% राजस्व इन्हें दिया गया है।
हम राज्य के शहरों व कस्बों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ बनाने के लिए खास जोर दें रहे हैं
करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद व पंचकूला को स्मार्ट सिटी के रुप में तैयार किया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद व पंचकूला के उन्नति के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को नियोजित किया गया है, हिसार में भी इस अथोरिटी का निर्माण होगा। शहरों की हर संपत्ति की प्रॉपर्टी आई.डी. बनाई गई है।