Haryana Rapid Metro: हरियाणा में करनाल पानीपत तक चलेगी Rapid Metro, कुछ पलों मे होगा सफर, इस जगह होंगे 17 स्टेशन

Haryana Rapid Metro: दिल्ली वासी अक्सर मुरथल की मशहूर खाने-पीने की जगहों की सैर करते रहते हैं। हालांकि, दो स्थानों के बीच के मार्ग पर आवागमन में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है, जिससे यह एक थकाऊ यात्रा बन जाती है।
 

Haryana Update: दिल्ली और करनाल के बीच सफर करने के लिए समय 2.5 घंटे लगते है। दिल्ली और कर्ण के बीच RRTS कॉरिडोर चालू होने के बाद 70 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना आसान हो जाएगा।

हिसार और दिल्ली के बीच 170 किलोमीटर की दूरी है, ट्रेन से आने में करीब 4 घंटे से ज्यादा का टाइम लगता है। लेकिन रैपिड ट्रेन के शुरू होने के बाद यह सफर मात्र 1 घंटे में पूरा हो जाएगा। हर 10 मिनट में एक Metro Train चलाई जाएगी। 

हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के लिए ट्रेन कनेक्शन है, जिसमें सिर्फ 2.5 घंटे लगते हैं

 

हरियाणा को राजधानी दिल्ली से जोड़ने के रैपिड मेट्रो निर्माण की प्रक्रिया जारी है। कुछ ही समय के बाद हरियाणा में रैपिड मेट्रो दौड़ती नजर आएगी। रैपिड मेट्रो के शुरू होने के बाद प्रदेश में परिवहन सिस्टम को एक नई रफ्तार मिलेगी।


लोग घंटो का सफर बस मिनटों मे तय कर पाएंगे। सफर आरामदायक और आसान होने वाला है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी मंत्रियों को आदेश दे दिया हैं कि जल्दी से जल्दी इस रैपिड मेट्रो (Rapid Metro) निर्माण के काम को स्टार्ट किया जाए।

हरियाणा और दिल्ली के बीच शुरू होने वाले रैपिड मेट्रो (Rapid Metro) में सफर करने वाले यात्रियों को कई सुविधाएं मिलने वाली है। जानकारी के लिए बता दे कि रूट पर हर 10min के अंदर अंदर रैपिड मेट्रो मिल जाएगी। इससे लोग जल्द से जल्द से दिल्ली पहुंच पाएंगे।


स्टेशनों की पूरी लिस्ट

सराय काले खां
इंद्रप्रस्थ
कश्मीरी गेट
बुरार क्रॉसिंग
मुकरबा चौक
अलीपुर
कुंडली
केएमपी एक्सप्रेसवे इंटरचेंज
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी
मुरथल, बरही-गनौर
समालखा
पानीपत साउथ
पानीपत नॉर्थ
पानीपत डिपो
आईओसीएल पानीपत
घरौंडा
मधुबन और करनाल

दिल्ली से लेकर करनाल तक कुल 17 स्टेशन  बनाने का काम जल्द शुरू होगा। करनाल जिले में पानीपत की तरफ से आते हुए सबसे पहला मेट्रो स्टेशन घरौंडा गाँव में बनाने का कहा गया है । इसके बाद ट्रेन में सवार होने के लिए एक स्टेशन ऊंचा समाना में बनाया जाएगा। जबकि तीसरा स्टेशन बलड़ी बाइपास के पास होगा। तीनों जगह ही हाइवे के साथ हैं।


कहा जा रहा है कि ऊंचा समाना स्टेशन का लाभ आसपास के लोगो को मिलेगा इसके साथ हाइवे से गुजरने पर सीधा स्टेशन पर पहुंचा जा सकता है। जबकि बलड़ी Bypaas के स्टेशन नए बस स्टैंड के बिकुल सामने होगा। यहां दूसरे जिलों से बसों में आकर लोग दिल्ली जाने के लिए ट्रेन के सफर का आनंद ले सकेंगे। जबकि घरौंडा स्टेशन भी लोगों के लिए लाभदायक रहेगा।

इस हॉस्पटिल में चलती है दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन जिसे देख हो गए सभी हैरान

 

Tags:   ,news,state,Rapid Metro, Rapid Metro Rail Line Station, Haryana News, Rapid Metro Line, Delhi Panipat Rapid Metro Line, Rapid Metro Train, Delhi Panipat Rapid Metro to Karnal, ,Haryana Update,Repid Metro,Haryana news,Karnal To Delhi,17 station,Rapid Metro,Haryana Rapid Metro,letest news