Haryana Rapid Train: हरियाणा को भी मिली रैपिड रेल की सौगात, सरकार ने दी मंजूरी
Haryana Rapid Train: दिल्ली मेरठ के साथ-साथ अब हरियाणा में भी चलेगी रैपिड रेल। मंजूरी मिलने के बाद अब फाइल को शासन को भेजी जाएगी। दिल्ली गुरूग्राम शाहजहाँपुर, नीमराणा बहरोड़, अलवर व दिल्ली से पानीपत। आरआरटीएस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को सोमवार के दिन हरियाणा सरकार द्वारा सहमति मिल चुकी है।
Latset News: Hisar News: हिसार जिले के इस गाँव ने बिजली विभाग को भेजा एक अनोखा पत्र, जानें क्या है पूरी खबर
प्रस्तावित संरेखण का भाग एलिवेटेड संरेखण का एलिवेटेड खाता पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम के सेक्टर 17 के आरओडब्ल्यू 40 व 48 के मध्य तथा एसएनबी तक होगा। एनसीईआरटी के प्रबंध निदेशक सी द्वारा कहा गया कि दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी लंबा खंड की शुरुआत होने वाली है।
एनसीईआरटी राष्ट्रीय राजधानी व शहरों में तीव्र पारगमन सुविधाएं देने व परिवहन में उच्च वृद्धि को पूरा करने के उद्देश्य से एनसीआर में क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्टके डिजाइन डेवलोप्मेंट व संचालन का काम करता है। मंत्रालय के अधीन एनसीईआरटी सी का प्रशासनिक नियंत्रण व केंद्रीय आवास तथा शहरी प्रबंधन।
मिटींग मे कहा गया कि दिल्ली में इसकी लंबाई 36.2 कि.मी जबकि हरियाणा में 66.8 कि.मी होगी। मुरथल व पानीपत में दो डिपो बनाने की योजना का प्लान बनाया जा रहा है। 103 कि.मी लंबे संरेखण का दिल्ली व पानीपत आरआरटीएस कॉरिडोर का 11.5 कि.मी ऊंचा भाग व बाकी 91.5 कि.मी भूमिगत बनाने का प्लान है।