Haryana Roadways यात्रियों को लगा ज़ोर का झटका, रोहतक से पानीपत जाने और आने के लिए रोडवेज को देने होंगे एक्स्ट्रा 5 रुपए

रोडवेज विभाग की रोहतक से पानीपत जाने वाली बसो का किराया बढ़ा दिया है। बता दे रोहतक से बाहर के लोगों के लिए भी किराया बढ़ाया गया है। अन्य जिलों के यात्रियों को भी चंडीगढ़ (Chandigarh) से पंचकूला (Panchkula) जाने के लिए ₹5 अतिरिक्त देने होंगे। 
 

Haryana Update: जो बस रोहतक होते हुए पानीपत के रास्ते करनाल, पिपली यानी कुरुक्षेत्र, अंबाला, जीरकपुर, पंचकूला व चंडीगढ़ जाती हैं, उन सभी रोडवेज बसों पर बढ़े हुए किराए की यह शर्तें लागू होगी.


रोडवेज का 5 किलोमीटर बढ़ा सफर

पानीपत में एक नया बस स्टैंड बनाया गया है, एक रोडवेज विभाग अधिकारी ने बताया। इसके परिणामस्वरूप बसों को अब नए बस स्टैंड पर जाना होगा। विभाग ने जांच की तो पाया कि बसों की दूरी पांच किलोमीटर बढ़ी है। इसलिए ₹5 अतिरिक्त लिए जाएंगे। साथ ही, किराये की टिकट, जो पहले रोडवेज टिकट मशीनों से अलग हैं, जारी होनी शुरू हो गई हैं।

किराया बढ़ने से यात्रियों को गुस्सा

रोडवेज बसों में यात्रियों ने परिचालक से ₹5 अतिरिक्त लिए जाने पर रोष जताया है। यात्रियों का कहना है कि सरकार हर चीज पर टैक्स लगा रही है. दुकान पर सामान खरीदते समय सरकार हर चीज पर टैक्स (tax) लगाती है। लोगो को इसके बदले कोई सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सफर यात्रियों ने बताया कि रोडवेज (Roadways) हर साल किराया बढ़ाता है। रोडवेज यात्रियों को सुविधाएं नहीं देता, लेकिन कभी ₹5 तो कभी ₹10 बढ़ाया जाता है।

Haryana Roadways ने सफर यात्रियों को अचानक से दिया झटका, इन रूटों का बढ़ाया गया किराया, बस मे चढ़ने से पहले जान ले...

tags: हरियाणा रोडवेज बस,रोडवेज बस का किराया,haryana roadways fare,haryana roadways fare list,haryana roadways fare calculator,haryana roadways fare list 2023,haryana roadways fare increase,panipat to rohtak bus,panipat to rohtak bus haryana roadways,panipat to rohtak bus ticket price,panipat to chandigarh bus,haryana news,latest news