Haryana Roadways: डिप्टी सीएम ने दी खुशखबरी, लड़कियों को मिलेगी फ्री बस सेवा, हरियाणा रोडवेज बसों में लगेंगे GPS

हरियाणा रोडवेज की बसों में विशेष Divice लगाई जाएगी। यह जानकारी डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला द्वारा जींद और चरखी दादरी कई समेत जिलों में बस सुविधाओं को लेकर बुलाई गई बैठक में विभाग के अधिकारियों ने दी. 
 

Haryana Update: चौटाला ने बताया कि जींद व चरखी दादरी के गाँव वाले को उनके गांव से कस्बे शहर तक रोडवेज बसों की सुविधा प्राप्त करवाई जाए इसका फ़ायदा यह होगा कि जुड़े हुए रूटों पर बसें अपने निर्धारित समय पर चल रही है विद्यार्थियों, ज़्यादातर छात्राओं को अपने गाँव से शिक्षण संस्थान तक बसों के द्वारा से आने जाने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए.

इसके साथ उचाना बस स्टैंड (Uchana Bus Stand) के नवीनीकरण और चरखी दादरी में नए बस स्टैंड के लिए कार्रवाई करने के फैसला लिया गया है बैठक में बस परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क और इसके अलावा अन्य कई अधिकारी बैठक मे मौजूद रहे थे। 


आपको जानकारी के लिए बता दे कि जींद व चरखी दादरी जिले के उन सभी गांवों में जहां बस कि जरूरत है, वहां पर रोडवेज बसों की व्यवस्था की जाएगी। इसे साथ ही गांव से बाहर पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए सुबह एवं शाम को संस्था के समय के द्वारा बसों का इंतजाम किया जाएगा। इसी को देखते हुये बैठक में उचाना और चरखी दादरी में नए बस अड्डे के निर्माण पर भी चर्चा की गई है जल्द ही इन बस अड्डों पर काम होना शुरू हो जाएग.


लड़कियों को मिलेगी फ्री बस सेवा

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से जींद और चरखी दादरी जिले के हर एक अलग अलग गांवों मे जाकर लोगों की समस्याएं व कठिनाइयाँ सुन रहे थे. इस दौरान लोगों ने उन्हें गांवों में बसों की कमी के बारे मे आने जाने दिकतों के बारे मे बताया गया।

इस पर अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही बस विभाग द्वारा नई बसें खरीदी जा रही हैं और हरियाणा रोडवेज बसों में एक ऐसी divice लगाई जाएगी, इससे यह फायदा होगा कि हरियाणा रोडवेज या मान्यता प्राप्त बस अपने किए गए  निर्धारित रूट पर जा रही भी या नहीं.

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार की अपने घर से दूर पढ़ने जाने वाली लड़कियों को फ्री मे बस की सुविधा देने की योजना है लेकिन इसके लिए शिक्षा विभाग से लिस्ट मिलने के बाद इन बसों के लिए रूट तय किए जाएँगे। 

 

tags: Haryana news, haryana latest news, gps system, gps system in haryana roadways, Chandigarh News in Hindi, Latest Chandigarh News in Hindi, Chandigarh Hindi Samachar,फ्री बस सेवा, लड़कियो को मिलेगी फ्री बस सेवा, नई बसें, new bus, free bus seva latest news,आज की ताज़ा खबर,