Haryana Smart Bijli Meter: हरियाणा के इन जिलों मे लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, हरियाणा सरकार ने लिया ये फैसला 

हरियाणा सरकार ने सबसे पहले 5 जिलों में Smart Bijli Meter लगाए जा चुके है. राज्य सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला लिया है क्योंकि इसका परिणाम कुछ राज्यो मे बहुत अच्छे बताए जा रहे है। जानिए कब और कहाँ लगाए जाएँगे ये मीटर 
 

Haryana Update: हरियाणा सरकार ने पहले पाँच जिलों में स्मार्ट मीटर लगवाने शुरू कर दिये गए है प्रदेश सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने का फैशला लिया है क्योंकि बताया जा है इसके परिणाम बहुत अच्छे हैं.

बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ भी जरूरी बैठक की गई बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस बैठक में 10 लाख रुपए की राशि दी गई है। Smart Bijli Meter फिलहाल अभी तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और करनाल में आदि इन राज्यों मे लगाए जा चुके है। 


अब हरियाणा के हर जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे

जिससे काफी अच्छे परिणाम मिले हैं. इसलिए, हर राज्य में लोगों के घरों में जितनी जल्दी हो सके बिजली के पुराने मीटरों को नए स्मार्ट मीटरों से बदला जाएगा. उपभोक्ता नए Smart Meter को स्वयं ऑन और ऑफ कर पाएंगे.

नए Smart Bijli Meter लगने के बाद बिजली विभाग को ज्यादा बिल आने की दिक्कते भी नहीं रहेगी. बिजली निगम को भी कई कठिनाइयों का छुटकारा मिल जाएगा।  


बिजली निगम और उपभोक्ता दोनों को फायदा मिलेगा

अधिकारी ऑफिस में बैठकर ही मीटर से बिजली का खर्च पता लगा पाएंगे. उन्हें उपभोक्ताओं के घर-घर जाने की भी जरूरत नहीं होगी. राज्य सरकार की इस फैसले से बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनों को फायदा मिलने वाला है

उपभोक्ता Smart Meter में अपने मोबाइल की तरह रिचार्ज कर सकेंगे. राज्य मे इस योजना को जल्द ही जारी किया जाएगा. हरियाणा के 5 जिलों में इसके परिणाम बहुत अच्छे ही अच्छे मिले है रहे इसलिए अब से हर जिले मे स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाए जाएंगे.

 

Tags: Haryana hindi news, Haryana news, faridabad news, digital meter,haryana,haryana news,haryana smart meter,हरियाणा,हरियाणा बिजली मंत्री,हरियाणा बिजली विभाग,हरियाणा स्मार्ट मीटर,Haryana update,स्मार्ट मीटर,सिंगल फेज स्मार्ट मीटर,स्मार्ट मीटर कैसे काम करता है,स्मार्ट मीटर के फायदे,स्मार्ट मीटर रिचार्ज,