Haryana Teej Festival: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, सरकार तीज के त्योहार पर देगी ये खास तोहफा...

हरियाणा सरकार समय-समय पर राज्य के सांस्कृतिक उत्सवों एवं त्योहारों को बहुत उत्साह और उत्साह के साथ मनाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी मे अब महिलाओ के लिए सरकार ने घोषणा करते हुये कहा है कि जिन्होंने विभिन्न कार्यों मे अपना नाम क्माया है उनको सम्मानित किया जाएगा 
 

Haryana Update: हरियाणा सरकार ने इस वर्ष भी तीज उत्सव को और अधिक भव्य और व्यापकता के साथ मनाने का निर्णय लिया है। इस बार तीज उत्सव 19 अगस्त, 2023 को पानीपत के श्री गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur)/हुड्डा मैदान में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। 

Haryana Ration Depot Holders: ताऊ खट्टर ने डिपो धारको को दी खुशखबरी, बढ़ाया गया डिपो धारकों का कमीशन, अब मिलेगा इतना कमीशन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की उन 101 महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है।

सभी जिलों से महिलाओं को किया जाएगा आमंत्रित

इस बार तीज कार्यक्रम की खासियत ये रहेगी कि हरियाणा के प्रत्येक जिले से  महिलाओं को बुलाया जाएगा। उन जिलों की पहचान हेतु अलग-अलग जिला को अलग-अलग कलर कोड दिया जाएगा, ताकि उस जिला से आने वाली महिलाएं, उस कलर की चुनरी व उस कलर का रुमाल हाथ पर बांध कर आएं जिससे उस जिला की पहचान हो सके।

स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई जाएगी शानदार प्रदर्शनी

प्रदेश के कई स्वयं सहायता समूहों द्वारा तीज उत्सव के दौरान शानदार प्रदर्शनी दी जाएगी। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, डीआरडीए के स्वयं सहायता समूहों और हरियाणा राज्य आजीविका मिशन में पंजीकृत महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अभिलेखागार एवं पुरातत्व विभाग, हरियाणा द्वारा भी प्रदर्शनी में एक स्टॉल लगाई जाएगी जोकि हरियाणवी धरोहर पर आधारित होगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

तीज के त्योहार को और अधिक रोचक बनाने के लिए खेल विभाग महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं कारवाई जाएगी। सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। युवा उत्सव में पहले स्थान, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की टीमों के द्वारा गिफ्ट दिये जाएँगे

 

CM अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले ही दे दिया लोगो को तोहफा, OBC जातियों को होगा बड़ा ही फायदा...

Tags: haryana news in hindi,haryana latest news,haryana breaking news,cm manohar lal,haryana teej festival,हरियाणा में तीज कैसे मनाया जाता है?,Teej 2023,Haryali Teej In 2023,तीज उत्सव पर खट्टर की बड़ी घोषणा,latest news