Haryana News: 12 मई को हिसार में आयोजित होगा वॉकथॉन
Haryana Update: 25 मई को हरियाणा में होने वाले छठे चरण के लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रदेश भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा, 12 मई को रविवार को हिसार में वॉकथॉन होगा। हिसार के उपायुक्त प्रदीप दहिया कार्यक्रम का मुख्य अतिथि होंगे। विशेष बात यह है कि वॉकथॉन (Walkathon in Hisar) सुबह छह बजे शुरू होता है, जिसमें हर आयु वर्ग का व्यक्ति शामिल हो सकता है। इस वॉकथॉन में उपाध्यक्ष प्रदीप दहिया भी लोगों के साथ पैदल चलेंगे और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करेंगे।
Read this also: दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला के काफिले पर हमला, दुष्यंत चौटाला ने लगाया इस नेता पर आरोप, JJP नेताओं मे रोष
हिसार के नगराधीश हनी बंसल ने बताया कि वॉकथॉन सुबह महावीर स्टेडियम से शुरू होगा और लक्ष्मीबाई चौक और फव्वारा चौक से होकर वापस महावीर स्टेडियम में ही समाप्त होगा। रविवार की सुबह 6 बजे, उपायुक्त प्रदीप दहिया वॉकथॉन को झंडी दिखाकर रवाना होंगे। वॉकथॉन में हर आयु वर्ग के हजारों खिलाड़ी, विद्यार्थी और बुजुर्ग होंगे।