Home Minister Anil Vij ने इंडस्ट्री एरिया में जलभराव की स्थिति का लगातार किया मुआयना, जानिए पूरी खबर
Haryana News: गौरतलब है कि बाढ़ के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्री एरिया में जलभराव की स्थिति का कई बार आकर मुआयना किया था। उन्होंने अधिकारियों को यहां अतिरिक्त पम्प सेट लगाकर पानी निकासी के अलावा फायर ब्रिगेड, पोकलेन मशीन, इंडस्ट्री एरिया के टूटे तटबंध को पुनः पक्का करने के निर्देश दिए थे। विज के प्रयासों की वजह से ही इंडस्ट्री एरिया से पानी निकासी संभव हो सकी थी।
latest update: Haryana News: संस्थान परियोजना से संबंधित भूमि विवाद हुए दूर ,जल्द ही बनाया जाएगा हरियाणा में वन अनुसंधान संस्थान
इस मौके पर अम्बाला छावनी एसडीएम एवं नगर परिषद प्रशासक सतेंद्र सिवाच, डीएसपी कैंट आशीष चौधरी, इंडस्ट्री एरिया अम्बाला छावनी के अध्यक्ष दयालचंद गुप्ता, उद्योगपत्ति सुरेश धीमान, आशीष तायल, आलोक सूद, रवि झाम्ब, पुनीत जैन, विनय गुप्ता, कंवलजीत जैन, राजिंद्र धमीजा, पियूष गुप्ता, सुभाष मित्तल, महेश सिंघल, संजीव आहूजा, एएस आनंद, सौरभ अरोड़ा, राकेश गुप्ता, सौरभ नागपाल, एके गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।