Monsoon: हरियाणा मे दिखेगा पश्चिमी तूफान Biporjoy का असर, आने वाले 5 दिनों तक हो सकती है बारिश

Haryana Update:15 जून से 20 जून तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और विपरजॉय के प्रभाव से बारिश होने की संभावना रहेगी. इसके असर से तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
 

Haryana Biporjoy Effects: 15 जून से 20 जून तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और विपरजॉय के प्रभाव से बारिश होने की संभावना रहेगी. इसके असर से तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 14 जून को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से और अरब सागर पर बना चक्रवातीय तूफान Biporjoy की वजह से मैदानी राज्यों में लगातार नमी मिल रही है.

Haryana Weather: 15 जून को, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण, विप्रजोय गुजरात और पाकिस्तान सीमा से टकराएगा. पंजाब से सटे जिले इससे अधिक प्रभावित होंगे. महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान 15 जून को चक्रवातीय तूफान विपरजॉय से प्रभावित होंगे, जो गुजरात और पाकिस्तान की सीमा से टकराएगा. इसके कम दबाव वाले क्षेत्र में विकसित होने की उम्मीद है, इससे हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली के दक्षिणी भागों पर भी आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा. इन क्रियाओं के कारण बारिश 20 जून तक जारी रहेगी. यह अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की कमी को दिखाएगा.

रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा, जबकि मौसम साफ है. मंगलवार को राज्य का सर्वाधिक तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा, अंबाला जिले में. वहीं, मौसम साफ रहने से सुबह से तीखी धूप होगी. सुबह कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी भी चली.

हरियाणा मे इस दिन दस्तक देगा Monsoon

बात करें Monsoon की तो ये हरियाणा मे जून के अंत तक या जुलाई के शुरुआत मे दस्तक देगा। फिलहाल ये दक्षिणी भारतीय राज्य केरल मे आ चुका है। अगर सभी कुछ सही रहा तो 30 जून तक हरियाणा मे मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है।

 

Keywords: Haryana, Weather, Western Disturbance, Biporjoy, Rain, Temperature, Maharashtra, Gujarat, Rajasthan, Cyclonic Storm, Pakistan, Punjab, Delhi.