Sirsa News: किसान पिता ने शादी में बेटी को दिया ऐसा गिफ्ट, पूरे हरियाणा में हो रही है तारीफ

Sirsa News: जैसा की आपको पता है कि शादी- विवाह में महंगे – महंगे तोहफे देने का रिवाज आज का नहीं है, बल्कि पिछले काफी सालों से चला आ रहा है. 

 

Haryana Update: जैसा की आपको पता है कि शादी- विवाह में महंगे – महंगे तोहफे देने का रिवाज आज का नहीं है, बल्कि पिछले काफी सालों से चला आ रहा है. आज हम आपको सिरसा जिले के एक ऐसे ही किसान पिता के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने अपनी बेटी को शादी में एक अनूठा तोहफा दिया है और उसे और भी यादगार बना दिया. पिता राजेश सिद्धू ने अपनी बेटी को महंगी गाड़ी देने की बजाय तोहफे मे ट्रैक्टर दिया है.

राजेश सिद्धू के इस तोहफे की हो रही है हर जगह तारीफ 

उन्होंने बताया कि घर में बेवजह के खर्च का बोझ गाड़ी बनेगी, जबकि ट्रैक्टर तो खेती बाड़ी के काम भी आ सकता है. अब उनके इस तोहफे की हर तरफ प्रशंसा भी हो रही है. सुबाखेड़ा गांव के रहने वाले राजेश सिद्धू की बेटी की शादी खारिया निवासी अनिरुद्ध के साथ हुई.

शादी में महंगी गाड़ी की बजाए गिफ्ट किया ट्रैक्टर 

जब शादी में अपनी बेटी को महंगा तोहफा देने की बात आई, तो पिता ने गाड़ी की बजाय ट्रैक्टर देना ज्यादा बेहतर समझा और सभी को हैरान कर दिया. किसान राजेश सिद्धू ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल वाले खेती ही करते हैं इसलिए उन्होंने सोचा की महंगी गाड़ी उनके किसी काम की नहीं है, बल्कि उन्हें ट्रैक्टर देना चाहिए जो उनके काम भी आ सके.