Weather Update Haryana: आज से हरियाणा में दस्तक देगा झमाझम बारिश का कहर, मानसून के साथ दो पश्चिमी विक्षोभ हुए Active 

Weather Haryana: मानसून ने हरियाणा मे कहर मचा रखा है। अब हरियाणा राज्य  में 4 दिन झमाझम बारिश होने वाली है। पिछले कई दिनों से हरियाणा के अलग- अलग जिलों में बारिश हो रही है। लेकिन अब मानसून के साथ दो पश्चिमी विक्षोभ Active  हो चुके हैं।
 

Haryana Update: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के साथ पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का दौर बना हुआ है। इन दोनों मौसमी खराब होने से मानसून को बल मिलेगा।

Weather Update: हरियाणा में भारी बारिश की जताई जा रही है संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट


वहीं, पिछले कई दिनों में मानसून के धीमा होने से पिछले 7 दिनो में बारिश में 120 फीसदी की कमी दर्ज हुई है। अगले 2 दिनों में बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को छिटपुट बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

इसके साथ ही वहीं बारिश और बूंदाबांदी से राज्यों के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे कि और दर्ज किया गया है। अगले 3 से 4 दिन तक बारिश से टेम्प्रेचर में और गिरावट आने के आसार हैं। दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है।

 

अगले 2,3 दिनो मे होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आठ और नौ जुलाई को प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। 10 जुलाई के बाद मानसून कमजोर पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके बाद के दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा कोई भविष्यवाणी नहीं जारी की गई है।

हरियाणा में भारी बारिश की संभावना, मौसम एजेंसी ने रेड अलर्ट किया जारी

 

Tags: haryana news, haryana news hindi, haryana weather update, IMD, rain, Weather Update Latest Haryana, आईएमडी, बारिश, मानसून, लेटेस्ट वेदर अपडेट, हरियाणा न्यूज, हरियाणा न्यूज हिंदी, हरियाणा वेदर अपडेट,Weather Update Haryana, हरियाणा का मौसम, haryana mausam, rain, latest update,