Weather Update : देखिये क्या है हरियाणा प्रदेश के मौसम का  माहौल , पढ़िये खबर 

हरियाणा मे 25 जून तक प्री मानसून की बारिश शुरू होने के अंदाजे लग रहे है । देखिये कब आयेगा मानसून 

 

Haryana Update:  मानसून आने को लेकर हरियाणा मे वेज्ञानिक कह रहे हैं की जुलाई के शुरुआत तक हरियाणा मे मानसून आ सकता है । उस से पहले 25 जून से प्री मानसून की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है ।

कहा जा रहा है है की 28 जून के बाद मौसम मे परिवर्तन होगा । परंतु अब लगातार तीन दिन तक गर्मी होने का दावा किया जा रहा है । 

Chaudhary Charan Singh हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के Agricultural Meteorology Department के अध्यक्ष Dr. Madan Khichad ने बताया कि 27 जून तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहने की आशंका  है।

इस दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 24 जून तक सुखी हवा  और गर्मी लोगों को तंग करेगी।

25 जून से बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं Northwest Territories की तरफ बढ़ने से राज्य के वातावरण में नमी की मात्रा मे तेज आएगा और इसके बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना की जा सकती है । 

हाल घड़ी प्रदेश में अधिकतम पारा औसतन 38 डिग्री के पास है। मंगलवार को Hisar का बालसमंद सबसे गर्म रहा , जहां पारा 42.5 डिग्री देखा गया ।  सोनीपत 35 डिग्री के साथ सबसे कम गरम रहा ।

न्यूनतम पारा अंबाला में सबसे कम 23 डिग्री व  सिरसा में यह सबसे ज्यादा 29.2 डिग्री रहा ।फिलहाल प्रदेश में अधिकतम पारा औसतन 41  डिग्री के आसपास है ।

 

 Weather Update, Haryana, Monsoon, Pre-Monsoon, Rain, Temperature, Climate Change, Northwest Territories, Average Temperature, Hisar, Sonipat, Ambala, Sirsa, Mousam Alert, Karnataka, Heavy Rain.