World Class City: मुकेश अंबानी की हरियाणावासियों को एक बड़ी सौगात, इस जिलें में बनेगी वर्लड क्लास सिटी
World Class City: हरियाणा के बहूत से लोगो का सपना है कि वे भी वर्ल्ड क्लास सिटी में बसें। अब ये सपना जरुर पूरा होगा क्योकि मुकेश अंबानी गुरुग्राम में एक वर्ल्ड क्लास सिटी का निर्माण करने जा रहें हैं। दिल्ली- NCR से नजदीकी के चलते MET सिटी नामक यह प्रोजेक्ट तेजी से हरियाणा के नए आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित हो रही है।
Latest News: Ingredients Price: टमाटर के बाद अब आसमान में चढे गर्म मसालों के दाम, जानिए क्या है असली कारण
8 हजार एकड़ भूमि पर होगा विकास
इस स्मार्ट सिटी को 8,000 एकड़ भूमि पर निर्मित किया जा रहा है। यह सिटी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही है, जो पूर्ण स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की हेल्पर कंपनी है। मुकेश अंबानी की RIL हेल्पर कंपनी के द्वारा बनाई जा रही स्मार्ट सिटी ने पहले से ही सात देशों की 450 कंपनियों को अटरैक्ट कर लिया है।
रिलायंस एक ग्रीनफील्ड सिटी निर्मित करने जा रही है। वहीं इसके बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की चर्चा करें तो 220 KV इलैक्टरसिटी सब-स्टेशन, वॉटर सप्लाई नेटवर्क, ट्रीटमेंट प्लांट व सड़कों का नेटवर्क यहां पहले से ही उपलब्ध है।
MET सिटी के सीईओ एसवी गोयल ने बताया कि कंपनी के 400 से ज्यादा इंडस्ट्रीयल कस्टमर्स हैं। कंपनी ने उत्तर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहरों में से एक के लिए मास्टरप्लान तैयार किया है।
NCR से स्ट्रोंग कनेक्टिविटी
घर खरीदने वालों के लिए सेलिंग प्वाइंट में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा-ग्रेटर नोएडा व अन्य शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी शम्मिलित होंगी। यह स्मार्ट सिटी KMP एक्सप्रेसवे के समीप है व यहां से नई दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट पर आना जाना काफी आसान हो जाएगा। कंपनी इस परियोजना के लिए 8,000 करोड़ का इंवेश्ट कर चुकी हैं व अगले चरण में 1000 करोड़ का इंवेश्ट करने का प्लैन बना रही है।
मिलेगी ये फैसिलिटिज
मुकेश अंबानी के नए शहर की दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (DMIC) के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के साथ रेल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। यहां बसे परिवारों के लिए एसजीटी विश्वविद्यालय व द सहवाग स्कूल जैसे संस्थान उपलब्ध हैं।