IMD ने राजस्थान के कई जिलों में जारी किया अलर्ट, जाने 10 से 12 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम

Latest Rajasthan Weather News: जैसा कि आप जानते हैं फिलहाल मौसम काफी अजीब सा हो चुका है और राजस्थान के अंदर कई जिलों में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है साथ ही बताया जा रहा है कि राजस्थान के इन जिलों के अंदर भारी ओलावृष्टि होने के भी असर दिखाई दे रहे हैं क्योंकि इन जिलों में तापमान अचानक गिर चुका है।12:54 PM
 

Haryana Update:  अब पश्चिमी विक्षोभ खत्म हो चुके हैं लेकिन मौसम बदलने के कारण उत्तरी दिशाओं से आने वाली सर्द हवाओं का आगमन जारी है। पाकिस्तान की ओर से भी लगातार ठंडी हवाएं आ रही है जिसका असर पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। पिछले एक महीने में करीब 4 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए हैं। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी। 


राजस्थान में फिलहाल सर्दी का असर कम नहीं हुआ है। मामूली राहत जरूर मिली है, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में आज भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। वैसे सर्दी के महीने बीत चुके हैं। पतझड़ का फाल्गुन महीना आधा निकल चुका है।

 

Latest News: Chanakya Niti : अगर बनना है अमीर? तो आज ही इन लोगो का छोड़ तो साथ, तभी बनेगी बात

इसके बावजूद भी अभी तक कई जिलों में लोगों को सर्दी से बचने के लिए रजाई का सहारा लेना पड़ रहा है। एक के बाद एक लगातार एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस बार मौसम में परिवर्तन ज्यादा हुआ है।

इसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से किसी भी जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 से 12 मार्च के बीच एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना बनी है। हालांकि यह नया पश्चिमी विक्षोभ को ज्यादा तीव्र नजर नहीं आ रहा है। इसकी स्थिति फिलहाल कमजोर ही लग रही है।