Anand Mehindra: भाया देशी जुगाड़, कहा- 'गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर'
Haryana Update: इन्होंने कुछ अतरंगी सा ही शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।
इस वीडियो में एक सीढ़ी (Stairs) जैसा पैटर्न देखा जा सकता है, लेकिन ये डिजाइन एक दीवार से सटा हुआ है। आप भी सोच रहे होंगे कि अगर किसी को इस सीढ़ी का इस्तेमाल करना हो तो कैसे करेंगे। अगर आपके दिमाग (Brain) में भी ये सवाल आया है तो कंफ्यूज ना होकर सबसे पहले इस वायरल वीडियो को जरूर देखें...
Haryana: खेत में काम कर रहे युवक पर गिरी बिजली, गांव में पसरा मातम
साधारण इनोवेटिव
आनंद महिंद्रा ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि असाधारण। इतना सरल लेकिन रचनात्मक। डी-क्लटरिंग स्पेस के अलावा यह वास्तव में एक आकर्षक सौंदर्य तत्व को बाहरी दीवार में जोड़ता है। स्कैंडिनेवियाई डिजाइनरों को ईर्ष्या करनी चाहिए!! (पता नहीं यह कहां से है। मेरे #whatsappwonderbox में मिला) लोगों को भी ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
Delhi Metro: बिना ड्राइवर के चलेगी मेट्रो, ट्रायल हुआ पूरा
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं महज 54 सेकेंड के इस वीडियो को 46 हजार से भी ज्यादा लाइक्स और 5 हजार से भी ज्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं। कई लोग कमेंट सेक्शन में अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए। वाकई में इस जुगाड़ के लिए शख्स ने अपने दिमाग के घोड़ों को काफी तेजी से दौड़ाया होगा।