Bank Holidays August 2022: इस हफ्ते लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
 

Bank Holidays August 2022: Banks will be closed for 6 consecutive days this week, check the complete list before leaving
 

Bank Holidays In August 2022: अगस्त महीना शुरू हो गया है. अगस्त में आधे से ज्यादा महीना बैंक बंद रहने वाले हैं. इस महीने कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इतना ही नहीं, कई छुट्टियां लगातार भी पड़ रही है. इसी क्रम में इस हफ्ते देश के अलग अलग जगहों पर 6 दिन बैंक बंद रहेंगे.

 

Also read this News- Shrikant Tyagi Case: बुलडोजर से ढहाया श्रीकांत त्यागी का अवैध निर्माण,महिलाओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई

 

ऐसे में, अगर आप अगस्त महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त 2022 (Bank Holidays In August 2022) की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. 

अगस्त में 18 दिन बैंक बंद 

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉली डे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है. (Bank Holidays In August 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं.

यानी राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं अगस्त के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

Also Read this News- Haryana के छोरे ने 12 की उम्र मे दिखाया ऐसा कमाल, दुनिया बोली 'वाह वाह'

6 दिन बंद रहेंगे बैंक 

8 अगस्त 2022 : मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा.

9 अगस्त 2022 : चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर छोड़ देश के शेष स्थानों में मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

11 अगस्त 2022 : रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

12 अगस्त 2022: रक्षाबंधन  /(कानपुर, लखनऊ) 

13 अगस्त 2022 : महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

14 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

अगस्त में कब-कब रहेगी बैंक की छुट्टी (Bank Holidays in August)

1 अगस्त 2022 : गंगटोक में द्रुपका शे-जी त्यौहार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.

7 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

8 अगस्त 2022 : मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा.

9 अगस्त 2022 : चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर छोड़ देश के शेष स्थानों में मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

11 अगस्त 2022 : रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

12 अगस्त 2022: रक्षाबंधन  /(कानपुर, लखनऊ) 

13 अगस्त 2022 : महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

14 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

15 अगस्त 2022 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

16 अगस्त 2022 : पारसी नववर्ष के अवसर पर मुंबई और नागपुर के सभी बैंक बंद रहेंगे.

18 अगस्त 2022 : जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.

19 अगस्त 2022: जन्माष्टमी (रांची, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़).

20 अगस्त 2022: श्री कृष्णा अष्टमी (हैदराबाद)

21 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

27 अगस्त 2022: दूसरा शनिवार के कारण देश भर में छुट्टी .

28 अगस्त 2022 - रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

29 अगस्त 2022: श्रीमंत शंकरदेव (गुवाहाटी)

31 अगस्त 2022 : गणेश चतुर्थी के असवर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.