Delhi DTC Private Buses: महंगा हो सकता है सफर डीटीसी बसो का प्राइवेटाइजेशन
Haryana Update: इन बसों से बहुत कम पैसों में यात्री सफर कर पा रहे हैं। लेकिन अब डीटीसी बसों को लेकर बड़ी खबर आ रही है जिसमे कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार अब डीटीसी बसो का प्राइवेटाइजेशन करने जा रही है।
ट्रायल पर दी गई इलेक्ट्रिक बसें
इसके लिए योजना पर काम भी चल रहा है। फिलहाल इलेक्ट्रिक बसों को ट्रायल के तौर पर निजी कंपनियों को सौंपा गया है। वहीं अब डीटीसी बसों के संचालन और उनके रख रखाव की ज़िम्मेदारी भी निजी कंपनियों को ही दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए अभी समिति भी रिपोर्ट तैयार कर रही है।
ALSO READ THIS NEWS
कंपनी तय करेगी डीटीसी बसों का किराया
खबर आ रही है कि दिल्ली सरकार अब डीटीसी बसों की कमान निजी कंपनी के हाथों में सौंपने जा रही है। इसके लिए अब समिति का गठन कर लिया गया है। समिति को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि अभी डीटीसी ने अपनी 152 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की ज़िम्मेदारी निजी हाथों में सौंपी है इसे ट्रायल आधार पर ही निजी हाथों में दिया गया है।
ट्रायल की सफलता पर निर्भर
यदि ये ट्रायल सफल हो जाता है तो डीटीसी सभी बसों का संचालन निजी कंपनी को सौंप देगी। फिलहाल दिल्ली में दो मॉडल पर बसों का संचालन कार्य किया जा रहा है। डीटीसी में 7200 बसें हैं जिसमें से 3812 बसें सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं और क्लस्टर बसों को निजी कंपनी डिम्ट्स द्वारा किया जा रहा है।
Also read this news
महंगा हो सकता है किराया
अब दिल्ली सरकार क्लस्टर बसों की तर्ज पर बाकी बसों को निजी कंपनी के हाथों ही सौंपना चाहता है। इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। डीटीसी वर्कस भी यूनिट सेंटर के फैसले पर मीटिंग कर रहे हैं। हालांकि कई वर्कर सरकार के इस फैसले से खुश नहीं है लेकिन अभी सरकार बसों के निजीकरण का फैसला कर चुकी है।