दिल्ली के इन फेमस रेस्टोरेंट्स में लें ट्रेडिशनल साउथ इंडियन फूड्स का मजा
Haryana Update: दिल्ली घूमने और टेस्टी फूड्स के टेस्ट दोनों के लिए मशहूर हैं। यहां टेस्टी डिशेज की कई वैरायटी मिल जाएंगी, जिनमें अधिकतर लोग साउथ इंडियन फूड को ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप साउथ इंडियन फूड जैसे डोसा, इडली के दीवाने हैं, तो आप दिल्ली के इन रेस्टोरेंट्स में जाकर इनका मजा ले सकते हैं।
जांबर रेस्टोरेंट: इसकी दिल्ली में कई ब्रांच मौजूद हैं, जिनमें से एक ईस्ट ऑफ कैलाश में भी मौजूद है। सुबह 9 बजे से रात के 10 बजे तक खुलने वाले इस रेस्टोरेंट में लोग मसाला डोसा, उडुपी मसाला डोसा व अन्य चीजों को टेस्ट करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। जांबर रेस्टोरेंट के रसम चावल बहुत फेमस हैं।
आंध्र भवन: टेस्टी साउथ इंडियन फूड की बात हो और दिल्ली के आंध्र भवन का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दिल्ली की सबसे मशहूर कैंटीन में से एक आंध्र भवन का सांभर चखने के लिए लोगों की भीड लगी रहती है। आप यहां सस्ते में फूड थाली को एंजॉय कर सकते हैं।
कर्नाटक कैफ(Carnatic cafe): किसी कैफ में साउथ इंडियन फूड ये भले ही सुनने में अलग लग रहा है, लेकिन दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में मौजूद कर्नाटक कैफे अपनी इसी खूबी के लिए मशहूर है। यहां के मेन्यू में आपको कई खाने की चीजें मिल जाएंगी, लेकिन इधर का मसाला डोसा बेहद स्वादिष्ट होता है।
कोस्ट कैफे: दिल्ली के हौज खास में मौजूद इस रेस्टोरेंट में आप केरल की टेस्टी डिशेज का मजा ले सकते हैं। हालांकि, यहां खाना आपको थोड़ा महंगा लग सकता है, लेकिन टेस्ट और क्वालिटी में इस जगह का कोई मुकाबला नहीं है।