Facebook: Facebook ने delete किया ये खास फीचर

Facebook Latest Update 2022: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स के लिए बड़ी खबर आ रही है. अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको मायूस कर सकती है.
 

Haryana Update: Meta के अधिकार वाली कंपनी ने हाल ही में एक खास फीचर को बंद करने का ऐलान किया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि इसी साल 1 अक्टूबर से यूजर्स के लिए live shopping का विकल्प खत्म कर दिया जाएगा. क्योंकि कंपनी इस फीचर को बंद करने जा रही है.

 

 

 

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फेसबुक यूजर्स को लाइव स्ट्रिमिंग का विकल्प तो मिलेगा लेकिन live events  के दौरान यूजर्स किसी प्रोडक्ट को टैग नहीं कर सकेंगे. बता दें popular social media website facebook पहली बार अपने यूजर्स के लिए इस खास फीचर को साल 2018 में लेकर आया था.

also read this news

 

Facebook's focus now
media reporter की मानें तो कंपनी ने इस फीचर को बंद करने की एक वजह भी बताई. कंपनी ने बताया है कि वह अब फेसबुक पर रील्स बनाने को ज्यादा महत्व देना चाहती . कंपनी इस पर ही फोकस्ड रह काम करना चाहती है इसलिए दूसरे फीचर को बंद करने क निर्णय लिया गया है. हालांकि जिन यूजर्स को इस खास फीचर से उनके ग्राहकों से जुड़ने में मदद मिलती थी उनके पास शॉर्ट वीडियो या रील्स के जरिए प्रोडक्ट को टैग करने करने की सुविधा रहेगी.

also read this news

You can download and keep old live videos safe
कंपनी ने बताया है कि जो यूजर्स फेसबुक के इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे थे लाइव वीडियो अकाउंट में saved कर रखना चाहते हैं तो उन्हें भी ये सुविधा मिलेगी. ऐसे यूजर्स को पुराने वीडियो पेज या क्रिएटर स्टूडियो में सेव करना की सुविधा रहेगी. 

Such users will have the facility to save the old video page or in Creator Studio.