Gaurav Taneja Arrested: बर्थडे के दिन सलाखों के पीछे पहुंचे यूट्यूबर गौरव तनेजा

New Delhi. 'फ्लाइंग बीस्ट' के नाम से मशहूर फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा (Youtuber Gaurav Taneja) मुश्किल में पड़ गए हैं। यूट्यूबर गौरव तनेजा को अपने फैंस के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करना महंगा पड़ गया। नोएडा में पुलिस ने उन्हें धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

 

Haryana Update. दरअसल, गौरव तनेजा (Youtuber Gaurav Taneja) के बर्थडे सेलिब्रेशन की वजह से वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे अन्य लोगों के साथ ही साथ मेट्रो स्टाफ को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

 

पहले गौरव तनेजा (Youtuber Gaurav Taneja) को पुलिस ने हिरासत में लिया फिर 2 घंटे हिरासत में रखने के बाद तनेजा (Youtuber Gaurav Taneja) को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर धारा 341 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही गौरव को बेल मिल सकती है।

 

धारा 144 का उल्लंघन
गौरव तनेजा (Youtuber Gaurav Taneja) ने अपने सोशल मीडिया पर अपने सभी फॉलोअर्स को इस बात की जानकारी दी थी कि वो अपना जन्मदिन नोएडा मेट्रो स्टेशन पर सेलिब्रेट करेंगे। ऐसे में हजारों की संख्या में भीड़ सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गई। अपने चहेते यूट्यूबर को देखने की चाहत में भीड़ के बीच भगदड़ मच गयी. हालांकि किसी तरह का हताहत नहीं हुआ।

इलाके में धारा 144 लागू थी, ऐसे में तुरंत सूचना के बाद थाना सेक्टर 49 थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और भीड़ को किसी तरह शांत कराया और गौरव (Youtuber Gaurav Taneja) को हिसारत में लेकर बाद में गिरफ्तार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव तनेजा (Youtuber Gaurav Taneja) के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए रितु ने मेट्रो का एक कोच बुक कराया था।

गौरव तनेजा (Youtuber Gaurav Taneja) एक फेमस यूट्यूबर हैं। वह पेशे से एक पायलट भी हैं। वह और उनकी पत्नी रितु राठी टीवी रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में भी आए थे जहां उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। कपल ने कुछ हफ्तों बाद ही शो को अलविदा कह दिया था।