Islam: इस्लाम कबूल करने वाली एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान कहा अब नहीं पहनुगी छोटे कपड़े
Islam: The actress who accepted Islam made a big statement saying that she will no longer wear short clothes
Haryana Update: Akuapem Poloo convert to Islam: इस्लाम धर्म (Islam religion) अपनाने वाली अभिनेत्रियों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही हैं. अभी हाल ही में इस्लाम कबूल करने वाली घाना की एक्ट्रेस रोसमंड एलेड (Actress Rosamund Allred) ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
उनके इस फैसले पर काफी ड्रामा (drama) भी हुआ था. लोगों ने एक्ट्रेस के इस कदम को दबाव में लिया गया फैसला बताया था. इस्लाम कबूल (accept islam) करने के बाद एक्ट्रेस ने अब एक और चौंका देने वाला बयान दे दिया है. आइये आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा.
'कभी नहीं पहनूंगी छोटे कपड़े'-'Never wear short clothes'
एक्ट्रेस रोसमंड एलेड ब्राउन (Actress Rosamund Allred Brown) ने कहा कि वे अपना आगे का जीवन इस्लाम धर्म के मुताबिक व्यतीत करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इस क्रम में वे छोटे कपड़े और रिवीलिंग ड्रेस (short dresses and revealing dresses) कभी नहीं पहनेंगी. उन्होंने कहा कि वो आने वाले समय में ऐसी चीज नहीं करेंगी जो उन्हें इस्लाम से दूर करे.
related news
अच्छा मुस्लिम बनने की रहेगी कोशिश-Will try to be a good Muslim
एक्ट्रेस ने कहा कि अच्छा मुस्लिम बनने के लिए वे हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है और वो शरीर ढकने वाले कपड़े पहनकर हमेशा खुश रहेंगी क्योंकि ढके कपड़ों में भी वो ग्लैमरस ही दिखेंगी.
ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाया-Leaving Christianity and converting to Islam
रोसमंड एलेड ने बीती 9 अगस्त को ईसाई धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म को कबूल किया था. रोसमंड सोशल मीडिया पर अकुआपेम पोलू के नाम से फेमस हैं. याद दिला दें कि एक्ट्रेस ने इस्लाम अपनाने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. जिनमें वो एक लंबे गाउन में नजर आ रही हैं. इसके अलावा उनके साथ कुछ मौलवी भी खड़े दिखाई दे रहे थे.
related news
अपने ऊपर लगे आरोपों को किया खारिज-Dismissed the allegations against him
तमाम आरोपों को खारिज करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने किसी के दबाव में आकर इस्लाम धर्म कबूल करने का फैसला नहीं लिया था. एलेड ने कहा था कि वो लंबे समय से इस्लाम को पसंद करती आ रही थीं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वे इस्लाम धर्म के बहुविवाह प्रथा से भी सहमत हैं. वे किसी भी शख्स की दूसरी या पत्नी बनने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें किसी अमीर शख्स की तीसरी या 10वीं पत्नी बनने में भी कोई ऐतराज नहीं है.