Gurugram: रहेजा मॉल के सामने शुरू हुई शूटिंग,घंटों जाम फंसे रहे लोग

Haryana News: इस समय दिल्ली-एनसीआर के शहर भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों को सुबह और शाम के वक्त घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। 26 जुलाई तक चलनी वाली कांवड यात्रा की वजह से अक्सर एनसीआर क्षेत्र में कहीं भी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
 

Haryana Update: शुक्रवार को उस समय लोग हैरान रह गए, जब हरियाणा के हाईटेक शहर गुरूग्राम में एक वेब सीरिज की शूटिंग की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। वेब सीरिज की शूटिंग शुक्रवार को सुबह गुरूग्राम-सोहना रोड पर शुरू हुई और देखते ही देखते लंबा जाम लग गया।

 

 

 

 

रहेजा मॉल के सामने हुई शूटिंग

बताया गया है कि गुरूग्राम के सैक्टर 47 में रहेजा मॉल के सामने वेब सीरिज की शूटिंग की वजह से सडक़ पर इतना लंबा जाम लग गया कि लोग घंटों गाड़ी में बैठे रहे। इस शूटिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ट्रेफिक की स्थिति जाने बिना किस वजह से इसकी मंजूरी दी गई। यह शूटिंग शुक्रवार को सुबह से शाम तक होगी, इसलिए लोगों को जाम में फंसने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि टे्रफिक जाम होते ही पुलिस के जवान मौके पर तैनात हो गए और जाम खुलवाने में पसीना बहाने लगे।

सामंथा रुथ प्रभु फिर करेंगे 'The Family Man 2' फेम डायरेक्टर्स संग काम

आखिर किसने दी शूटिंग की परमिशन

इसके बावजूद सडक़ पर दूर तक जाम लगा रहा। वहीं गुरूग्राम के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अनुमति किसने दी, यह जानकारी उन्हें नहीं है। मगर दूसरी ओर यह भी तय है कि इस शूटिंग के लिए मंजूरी दी गई होगी, तभी यह शुरू हुई और लोग पीक आवर्स में जाम में फंसे रहे। शूटिंग शुरू होते ही सुबह जाम लग गया, जिस वजह से सैंकड़ों लोगों को अपने दफ्तर पहुंचने में देरी हुई और वह व्यवस्था को कोसते हुए दिखाई दिए। फिलहाल सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर ऐसे वक्त पर शूटिंग की परमिशन देना अब अपने आप में गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है।

Rawari: महिलाएं बनेगी बिजनेस वूमेन, सरकार दे रही है लाखों का लोन