Har ghar Tiranga Abhiyan: झंडा खरीदने पर ही मिलेगा राशन ? जानें का क्या है सच
Aajaadee ka Amrt Mahotsav: Will you get ration only after buying a flag? Know what is the truth
Haryana Update: (National Falg) झंडा देश इस समय (Aajaadee ka Amrt Mahotsav) आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जिसमें (Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर (Har Ghar Tiranga Abhiyan) हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है। आजादी के 75 साल पुरे होने की खुशी में इस अभियान को Central Government केंद्र सरकार ने शुरू किया है। इधर हर घर तिरंगा अभियानशुरू होने के साथ ही कई तरह की भ्रम फैलाने वाली खबर भी सामने आने लगी है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Message of not being given ration for not buying flag goes viral
social media सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि (Ration will not be given to the poor for not buying a flag of 20 rupees) 20 रुपये का झंडा नहीं खरीदने पर गरीबों को राशन नहीं दिया जाएगा। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर झंडा नहीं खरीदा तो सरकार के आदेश के अनुसार (ration shop) राशन दुकान से राशन नहीं दिया जाएगा।
what is the truth of viral message
(don't buy the flag) झंडा नहीं खरीदने पर राशन नहीं मिलने का मैसेज जैसे ही (social media message) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। (PBI) पीआईबी की (PBI fact check team) फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी। टीम ने पाया कि (viral message) वायरल मैसेज में जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से (fake news) फेक है और भ्रम फैलाने वाला है। (fake message on har ghar Trianga Abhiyan) पीआईबी ने साफ किया कि (central government) केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई भी मैसेज जारी नहीं किया गया है। यह भी बताया गया कि सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में एक (ration dealers) राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया है। (One ration dealer has been suspended for violating the orders of the government and misrepresenting facts.)
related news
Avoid sharing viral messages without investigation
(social media) सोशल मीडिया के दौर में अक्सरा लोग कोई भी मैसेज को बिना पढ़े दूसरों तक शेयर कर देते हैं। लेकिन हमेशा मैसेज या कोई भी ऐसी चीज दूसरों तक भेजने से पहले उस मैसेज की हर तरीके से पड़ताल कर लेनी चाहिए। गलत सुचना को दूसरों तक पहुंचाने से हमेशा बचना चाहिए। भ्रम फैलाने वाले मैसेज को हमेशा शेयर करने से बचना चाहिए।
related news