Invisible Headphone: बिना डिवाइस पहने सुन सकेंगे म्यूजिक, ये है जबरदस्त टेक्नोलॉजी 

LATEST NEWS: World's First Invisible Headphone: कैसे हो अगर आप अपने ऑफिस, घर या अन्य जगह पर गाने सुन रहे हो लेकिन किसी को भनक भी न लग सके? आपके कानों पर डिवाइस लगा किसी को नहीं देखेगा मगर आप सोन्ग्स सुन रहे होंगे, जिसे कोई और नहीं सुन सकेगा।
 

HARYANA UPDATE: ये जानने के बाद शायद आपके मन में कई सवाल आ गए होंगे कि भला ऐसा हो कैसे सकता है। न कोई डिवाइस होगा, ना हमारे अलावा किसी और को म्यूजिक सुनाई देगा। आपको बता दें कि एक खास तरह का डिवाइस आया है जिसे इनविजिबल हेडफोन (Invisible Headphone) कहा जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

World First Invisible Headphones

इस तरह के डिवाइस की सिर्फ आपने कल्पना की होगी या फिर फ्लिमों देखा होगा। हालांकि, अब वास्तव में भी ये मुमकीन है क्योंकि एक कंपनी द्वारा इस तरह का हेडफोन पेश कर दिया गया है जो दिखाई नहीं देगा लेकिन काम अन्य हेडफोन की तरह ही करेगा। आइए जानते हैं कि किस कंपनी ने दुनिया का पहला इनविजिबल हेडफोन (World First Invisible Headphones) पेश किया है और ये कैसे काम करता है।

Boult Earbuds: स्टाइलिश Earbuds के हैं शौक़ीन, तो Boult में पाएं इतने प्रतिशत का डिस्काउंट

दुनिया का पहला इनविजिबल हेडफोन

Noveto N1 का पहला इनविजिबल हेडफोन (Noveto N1 Frist Invisible Headphones) है, जो दुनिया का भी पहला इनविजिबल हेडफोन है। CES 2022 में Noveto N1 इनविजिबल हेडफोन को लॉन्च किया गया था। फिजिकली तौर पर ये डिवाइस इयरफोन्स से कनेक्ट होने की जगह स्मार्ट बिमिंग का यूज करता है। इस टेक्नोलॉजी को कंपनी द्वारा स्मार्ट बिमिंग नाम दिया गया है।

ऐसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी

ये एक खास तरह की टेक्नोलॉजी जो Noveto N1 को यूजर के कानों तक म्यूजिक पहुंचाने के काम करती है। इसके जरिए सिर्फ यूजर्स ही साउंड सुन सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी से अल्ट्रासोनिक वेव्स के जरिए केवल यूजर के कानों में साउंड पहुंचता है। पास बैठे दूसरे लोगों को केवल फुसफुसाहट जैसा सुनाई दे सकता है लेकिन आपके क्या सुन रहे हैं वो पता नहीं लगा सकेंगे। इसकी खासियत है कि यूजर्स को किसी तरह के कोई डिवाइस को भी नहीं पहना होगा।

मोशन सेंसर का इस्तेमाल

यूजर के मोशन सेंसर के जरिए Noveto N1 बार काम करता है। मूवमेंट और सिर को ट्रैक करके यूजर्स तक डिवाइस अल्ट्रासोनिक बीम भेजता है, साथ ही साउंड टच में देता है। ये (device face recognition) डिवाइस फेस रिकग्निशन के साथ होगा। (voice assistant feature) वॉयस असिस्टेंट फीचर भी मिलेगा, जिससे यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
 

Helmet: हेलमेट जो बाइक चोरी होने से बचाएगा, डुप्‍लीकेट चाबी नहीं करेगी काम;

पोर्टेबल नहीं है डिवाइस

Noveto N1 का यूज करने के लिए Alexa बोलने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि ये एक पोर्टेबल डिवाइस नहीं है। इसका इस्तेमाल घर और ऑफिस में किया जा सकता है। ये एक बार की तरह है जो इनविजिबल हेडफोन का एक्सपीरियंस देता है। डिवाइस में कंट्रोल बटन दिया गया है जो 3.5mm ऑडियो जैक के साथ है।

Noveto N1 price 

Noveto N1 में USB C पोर्ट है। जिवाइस का यूज आप वायरलेस कनेक्टिविटी के जैसे कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई का सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 800 डॉलर यानी करीब 63236 रुपये है।