Jio:666 रुपये का prepaid plan हुआ सस्ता, recharge पर मिलेगा फायदा

Reliance jio:  टेलीकॉम सेक्टर में जब किफायती प्लान की बात आती है तो रिलायंस जियो के प्लान काफी पॉपुलर होते हैं। इस बीच जियो का 666 रुपये का प्रीपेड प्लान सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान में से एक है।
 

HARYANA UPDATE: इसकी वैलिडेटी 84 दिन की है। इसमें रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी है। अगर आप इस प्लान को रिचार्ज कराते हैं तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं।

 

 

how to take advantage

जिसमें आपके कम से कम 200 रुपये बच जाएंगे। यानी यह प्लान आपको 200 रुपये सस्ता मिलेगा। कैसे उठाएं फायदा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Amazon Pay Jio रिचार्ज पर शानदार ऑफर मिल रहा है। कोई नया यूजर अगर इस रिचार्ज को Amazon Pay से करता है तो उसे 200 रुपये तक छूट मिल सकती है।

also read this news

साथ ही अगर कोई नया यूजर Jio रिचार्ज करता है तो उसे 25 रुपए तक का कैशबैक भी मिल सकता है। लेकिन इसके लिए कंपनी की पॉलिसी लागू होती है। इसके तहत ही रिचार्ज करने पर इनाम के रूप में राशि दी जाएगी। इसलिए आपको रिचार्ज करने से पहले इस बारे में जानना बेहद जरूरी है।

बता दें कि कंपनी के 666 रुपये के प्रीपेड प्लान में डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाती है। इसके अलावा इस प्लान के साथ रोजाना 100 SMS भी फ्री मिलते हैं।

ATF Price :

विमानन कंपनियों को बड़ी राहत, जेट फ्यूल 12% तक हुआ सस्ता, जानिए मेट्रो शहरों में कीमतें जानिए प्लान की खासियत जियो का 666 रुपये का प्रीपेड प्लान (Jio Rs 666 prepaid plan) JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुहैया कराता है। JioTV पर कई तरह के टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं।

also read this news

The plan also gives you a subscription to JioCinema

जिससे आप अपने मोबाइल पर मूवी का मजा भी ले सकते हैं। JioSecurity ऐप आपके पर्सनल डेटा की सुरक्षा करता है, जो कि आजकल digital fraud के चलते बहुत जरूरी हो गया है। इसके अलावा प्लान में आपको JioCloud सर्विस मिलती है जो कम इंटरनल स्टोरेज वाले SMARTPHONE में काफी काम आती है। यह प्लान जियो के बेस्ट रिचार्ज प्लान्स में शामिल है। यह उन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो डेली डेटा बेनिफिट के साथ लम्बी वैलिडिटी का प्लान चाहते हैं। इस प्लान और अधिक जानकारी के लिए आप Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।