Mahindra Scorpio: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो हुई  इतनी सस्ती कीमत लॉन्च जानकर रह जाएगें हैरान
 

 INTERNET DESK: कंपनी की वेबसाइट पर ऐड-टू-कार्ट 5 जुलाई से शुरू होगा साथ ही 30 शहरों में इसकी बुकिंग 30 जुलाई 11:00 बजे से शुरू हो जाएगी।
 

HARYANA UPDATE: महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी स्कॉर्पियो एन को 11 पॉइंट 99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है इस मॉडल पर सात रंगों का विकल्प दिया गया है। इस मॉडल को पांच वेरिएंट्स में लांच किया जाएगा जैसे पांच वेरीएंट्स Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L।


 

 

 

वेरियंट के अनुसार कीमतों की जानकारी आपको मिल जाएगी कंपनी ने फिलहाल इसकी मैन्युअल वैरीअंट की कीमतों की जानकारी दी है। 21 जुलाई को ऑटोमेटिक और 4x4 मॉडल की कीमत का खुलासा होगा पहली 25000 बुकिंग के लिए कीमते लागू होगी कंपनी की वेबसाइट पर ऐड-टू-कार्ट 5 जुलाई से शुरू होगा साथ ही 30 शहरों में इसकी बुकिंग 30 जुलाई 11:00 बजे से शुरू हो जाएगी।

Mahindra Scorpio-N आज होगी लॉन्च , hyundia Creta, Tata Safari को देगी चुनौती

महिंद्रा के इस मॉडल को डैज़लिंग सिल्वर, डीप फ़ॉरेस्ट, ग्रैंड कैनयॉन, एवरेस्ट वाइट, नैपोली ब्ल, रेड रेज और रॉयल गोल्ड शेड्स में से चुना जा सकता हैयह मॉडल पुरानी जनरेशन स्कॉर्पियो के साथ ही बिकेगी जिसे 'स्कॉर्पियो क्लासिक' नाम दिया जाएगा इक्सटीरियर में सिग्नेचर छह-स्लैट ग्रिल के साथ क्रोम इन्सर्ट्स, नए एलईडी प्ररोजेक्टर हेडलैम्प्स, कॉन्ट्रैस्ट कलर के रूफ़ रेल्स और स्किड प्लेट्स, लंबवत खड़ी एलईडी टेल लाइट्स, फ़ॉग लाइट्स के साथ सी-आकार के एलईडी डीआरएल्स, नए दोहरे रंग के अलॉय वील्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, बूट लिड पर 4Xplor लोगो और शार्क-फ़िन ऐंटीना दिए जाएंगे।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो इंटीरियर की बात करें तो इसमें तो हरे रंग का ब्लैक बैकग्राउंड थीम ,इलेक्ट्रॉनिक्स सनरूफ , दोहरे जाने वाला क्लाइमेट कंट्रोल ,रिमोट नया टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,सोनी म्यूजिक सिस्टम एंड रॉक्स कनेक्टेड का ऐड्रॉनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और दूसरी रो के लिए कैप्टन सीट्स ऑफ़र किए जाएंगे महिंद्रा महिंद्रा स्कॉ​र्पियो एन में 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 200bhp का पावर व 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें