शार्क का शिकार होते-होते बचे मां-बेटे, वायरल हुई  वीडियो

Mother and son survived while hunting for shark, video went viral
 

Haryana Update. शार्क को दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है, जबकि मछलियों में ये सबसे खतरनाक होती हैं।

 

 समुद्र में जिन इलाकों में शार्क रहती हैं, वहां जाने से भी लोग घबराते हैं, क्योंकि इनका कोई भरोसा नहीं कि कब किसपर हमला कर दें और उसे अपना निवाला बना लें। 

 

Also Read This News- तस्वीर में मुस्कुरा रहा ये बच्चे का अब बॉलीवुड में चलता है सिक्का, पहचानिए

आपने ऐसे कई मामलों के बारे में सुना होगा, जिसमें शार्क इंसानों पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लेती हैं।  इन हमलों में कई बार लोगों की जान भी चली जाती है और कई बार लोग गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं।

 इसलिए शार्क से भिड़ना तो दूर, लोग उनके पास जाने से भी कतराते हैं, पर सोशल मीडिया पर आजकल एक बड़ा ही खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां-बेटे शार्क को मांस का टुकड़ा खिलाते नजर आते हैं और उसका शिकार होने से बच जाते हैं। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला और उसका छोटा सा बच्चा एक छोटे शार्क को मांस का टुकड़ा दिखाकर उसे खाने पर बुला रहे हैं।  चूंकि शार्क तो मांसाहारी जीव है ही, ऐसे में मांस का टुकड़ा देखकर वह तुरंत ही उनके पास चली आती है, लेकिन उसे खिलाते समय मां-बेटे दोनों ही अपना बैलेंस खो देते हैं और सीधे शार्क के ऊपर ही जा गिरते हैं।

 वो तो गनीमत रहती है कि शार्क छोटी होती है और पानी में उनके गिरते ही वो वहां से आगे बढ़ जाती है।  अगर उसकी जगह पर कोई बड़ी शार्क होती, तो यकीनन उनपर हमला करके उनकी हालत खराब कर देती।  इस तरह का रिस्क तो भूलकर भी नहीं लेना चाहिए और खासकर जब आप बच्चे के साथ हों, फिर तो और भी ज्यादा संभल कर रहने की जरूरत होती है। 

Also Read This News- Rice export ban: भारत में चावल निर्यात पर लगी रोक, कम बारिश से गिर सकता है उत्पादन


देखिए कैसे अचानक शार्क वाले पूल में गिरे मां-बेटे
खैर, इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर PureVids नाम की आईडी से शेयर किया गया है।  महज 13 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 23 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।