Narendra Modi's Car: दुनिया की सबसे सुरक्षित कार से चलते हैं- India's PM

Narendra Modi's Car: Drive the world's safest car- India's PM

 

Haryana Update: Range Rover Sentinel Engine : पीएम मोदी की इस Range Rover Sentinel में दुनिया के सबसे ताकतवर इंजन में एक Jaguar सोर्स्ड 5.0-लीटर, सुपरचार्ज्ड V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

 

 

 

 

Car of Indian Prime Minister:

आज पूरा देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. इस मौके पर देश के कोने कोने को तिरंगे से सजाया गया है. इस अवसर पर जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त की सुबह लाल किला की ओर तिरंगा फहराने को निकले तब पूरा विश्व उन्हें ही देख रहा था. इस मौके पर उन्होंने Range Rover Sentinel कार से अपने आवास से लाल किले तक का सफर किया. यह विश्व की सबसे ज्यादा सुरक्षित कारों में गिनी जाती है. आइए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत.

Range Rover Sentinel

किसी भी तरह के छोटे या बड़े हमले को बहुत आराम से झेल सकती है. इसी खूबी के कारण यह दुनिया की सबसे सेफ कार मानी जाती है. इस कार पर किसी भी बम या गोलियों के हमले का कोई भी असर नही होता है. प्रधानमंत्री की इस कार को IED ब्लास्ट से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है.

related news

Every attack on this car is ineffective

PM Modi की यह कार किसी हमले में टायर को क्षति पहुंचने के बाद भी बहुत आराम से 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तक चल सकती है. खराब पानी, कीचड़ और पत्थर भरे रास्ते भी इस कार के लिए बाधा नहीं बन सकते हैं. इस कार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस पर किसी जैविक हमले का भी कोई असर नहीं होता है यानि यह गाड़ी गैस और कैमिकल के हमले को भी नाकाम करने में सक्षम है. कुल मिला कर इस कार के अंदर बैठे व्यक्ति को कोई भी शक्ति नुकसान नहीं पहुंचा सकती है.

engine is very strong

पीएम मोदी की इस Range Rover Sentinel में दुनिया के सबसे ताकतवर इंजन में एक Jaguar सोर्स्ड 5.0-लीटर, सुपरचार्ज्ड V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह शक्तिशाली क्षमता वाला इंजन 375 bhp की मैक्सिमम पावर और 508 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

know the price

प्राप्त जानकारी के अनुसार (PM Modi Car) पीएम मोदी की इस Range Rover Sentinel की कीमत 10 से 15 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस कार को खासतौर पर प्रधानमंत्री की सेफ्टी देखते हुए डिजाइन किया गया है.

related news