Shiv Bhakt: शिवमूर्ति के सिर पर चढ़ा कावड़िया, शिव भक्ति खुमार?
 

Sawan Somwar: भगवान शिव को अड़भंगी कहा जाता है, अलग-अलग विधियों से उनकी पूजा की जाती है. एक प्रसंग आता है जब शिव का एक भक्त, उन्हें प्रतिदिन डंडे से मारता था. एक दिन जब वो मारना भूल गया तो वह अपना खाना छोड़ शिवलिंग पर लाठी मारने पहुंचा. तब खुश होकर भोलेनाथ प्रगट हो गए.
 

Haryana Update: भगवान शिव को अड़भंगी कहा जाता है, अलग-अलग विधियों से उनकी पूजा की जाती है. एक प्रसंग आता है जब शिव का एक भक्त, उन्हें प्रतिदिन डंडे से मारता था. एक दिन जब वो मारना भूल गया तो वह अपना खाना छोड़ शिवलिंग पर लाठी मारने पहुंचा. तब खुश होकर भोलेनाथ प्रगट हो गए. ये तो कहानी थी, लेकिन हरिद्वार से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक भगवान शिव के सिर पर चढ़ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


 

 

 Sawan 2022 : सावन में इन चीजों से भी करें शिव भगवान का अभिषेक, होगा लाभ!

मुरादाबाद का रहने वाला है युवक 
यूपी के मुरादाबाद से कांवड़ लेने आए एक कांवड़िए ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल मचाया. युवक ने पुलिस और आम लोगों को रविवार की शाम जमकर छकाया. इतना ही नहीं कांवड़िया रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति पर चढ़ गया. इस दौरान उसे उतारने के लिए जीआरपी और आरपीएफ काफी देर तक मशक्कत करती रही.

 

 

 

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
इस दौरान मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने किसी तरह युवक को समझ बुझाकर प्रतिमा से नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के बिलारी से युवक हरिद्वार आया था. जानकारी के मुताबिक, शिव प्रतिमा से उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. फिलहाल, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी युवक को मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है.

Kark Sankranti: कर्क संक्रांति का व्रत कब रखा जाएगा , कैसे हुई दक्षिणायन की शुरुआत?