WhatsApp लाया अब तक का सबसे जबर्दस्तफीचर, जानकार हो जाएंगे हैरान
Haryana Update. WhatsApp पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक नए-नए फीचर ला रहा है। इसी कड़ी अब कंपनी यूजर्स के लिए वॉटसऐप कम्युनिटीज (WhatsApp Communities) लेकर आई है। नया फीचर ग्रुप चैटिंग के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदलने का दम रखता है।
WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें इस फीचर के बारे में काफी कुछ बताया गया है। WhatsApp कम्यूनिटीज फीचर के जरिए यूजर एक जैसे ग्रुप्स को एक कम्युनिटी में जोड़ सकते हैं।
Also Read This News- Royal Enfield Upcoming Bikes: लॉन्च होने जा रही है Royal Enfield Himalayan 450,जानें मौजूदा मॉडल से कितनी होगी अलग
इसका फायदा यह होगा कि यूजर को एक ही मेसेज बार-बार अलग ग्रुप में सेंड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कम्यूनिटीज में यूजर अलग-अलग टॉपिक के लिए नया ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं।
Communities option instead of Camera tab
WAbetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार नए अपडेट में वॉट्सऐप में टॉप लेफ्ट साइड में दिए गए कैमरा टैब को कम्युनिटीज से रिप्लेस कर दिया गया है।
इस टैब का इस्तेमाल करके यूजर 10 सब-ग्रुप्स तक के साथ एक कम्युनिटी क्रिएट कर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो नए फीचर की मदद से सब-ग्रुप्स में एक साथ 512 मेंबर्स से कनेक्ट हुआ जा सकता है।
Admin can disable community
WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को कम्युनिटी जॉइन करते वक्त अपनी पसंद का सब-ग्रुप चुनने की भी सुविधा देता है। खास बात है कि यूजर बिना कम्युनिटी छोड़े किसी भी सब-ग्रुप से एग्जिट भी हो सकते हैं। कम्यूनिटी का ऐडमिन चाहे तो किसी भी कम्युनिटी को कभी भी डिसेबल कर सकता है।
Also Read This News- Hyundai और Kia एसयूवी चलाने वालो के लिए कंपनी की चेतावनी, जानिए
Feature rolled out for beta testers
WhatsApp कम्युनिटी में होने वाली चैटिंग या शेयर किए जाने वाली मीडिया फाइल्स से किसी मेंबर को कोई परेशानी होती है, तो वे इसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
WhatsApp का यह अपडेट बीटा वर्जन 2.22.19.3 के लिए रोलआउट किया जा रहा है। WABetaInfo की मानें तो कंपनी इस फीचर को कुछ सीमित बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।