alert! alert! WhatsApp ने किए 22 लाख अकाउंट्स किए बैन! अगला नंबर आपका तो नहीं

WhatsApp Banned Over 22 lakh Indian Users Account: मेटा के अधिकार वाली कंपनी व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है, वहीं बीते कुछ समय से व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अकाउंट्स बैन होने की कार्रवाही की जा रही है.
 

Haryana Update: बीते महीने जून में व्हाट्सएप (WhatsApp) ने 22 लाख भारतीय यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट (WhatsApp Account) बैन किए. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सएप (WhatsApp) ने 2021 में आए नए आईटी रूल्स के तहत यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट (WhatsApp Account) बैन किए गए हैं.

 

 

 

 

WhatsApp accounts of 19 lakh Indian users were banned in May
चैंटिग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) नियमों को लेकर भी ज्यादा सख्त होता जा रहा है. यही वहज है कि इस साल मई में जहां कंपनी ने केवल 19 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स बैन किए थे, वहीं एक महीने बाद यही आंकड़ा 22 लाख यूजर्स का हो गया है. जबकि आपको जान कर हैरानी होगी कि इस साल अप्रैल में व्हाट्सएप (WhatsApp) ने 16.6 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए थे.

also read this news

If you do not follow the new IT rules, then you are the next number
दरअसल कंपनी नए आईटी रूल्स का पालन ना करने वाले यूजर्स को टारगेट कर रही है. ऐसे में हर एक यूजर को व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल सावधानी से करना ही चाहिए. व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जानकारी होनी चाहिए कि कंपनी की नजर आपकी गलत गतिविधियों पर हर वक्त बनी हुई है. अगर किसी भी अकाउंट के खिलाफ शिकायतें मिलती हैं, तो ऐसे अकाउंट्स व्हाट्सएप (WhatsApp) की नजर में आ जाते हैं कभी भी कंपनी द्वारा बैन किए जा सकते हैं.

also read this news

It is very important to avoid these things
यूजर्स को व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हुए गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़े संदेशों से बचना चाहिए. इसके साथ ही नफरत फैलाने वाले, धर्म संबंधी, धमकाने परेशान करने वाले मैसेज को भेजना भी अकाउंट को बैन करवा सकता है.