यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दिल्ली, मुंबई से प्रयागराज होकर इन रुटों पर चलने वाली ट्रेनों के रुट बदले गए, जानिए वजह
9 फरवरी से 13 फरवरी तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी ।
Haryana Update, New Delhi: भारतीय रेलवे के डीडीयू-प्रयागराज रेलखंड पर जिवनाथपुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस वजह से प्रयागराज होकर दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, गया की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे ने संचालन में अस्थाई बदलाव किए हैं, यात्री इन बदलाव के अनुसार यात्रा प्लान करें.
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआर वीरेन्द्र कुमार के अनुसार नॉन इंटरलाकिंग कार्य की वजह से एक ट्रेन रद्द रहेंगी, कुछ दूसरे मार्गों से चलेंगी. यह व्यवस्था 9 से 16 फरवरी तक लागू रहेगी. 9 फरवरी से 13 फरवरी तक गाड़ी सं. 03333/03334 डीडीयू-सूबेदारगंज-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –
16 फरवरी तक गाड़ी सं. 04193/04194 डीडीयू-सूबेदारगंज-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन/प्रारंभ चुनार में/से.
वंदेभारत जैसी सुविधाओं वाले 40 हजार कोच बनेंगे, क्या स्लीपर हटेंगे, किराया भी बढ़ेगा? जानें रेलवे का प्लान
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें – जिन ट्रेनों का पहले से प्रयाराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव है, उन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन के दौरान प्रयाराज छिवकी स्टेशन के बदले प्रयागराज जं. पर 10 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है.
प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
9 फरवरी को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11045 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस.
8 फरवरी एवं 10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12818 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस.
10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 22410 आनंद विहार-गया एक्सप्रेस.
12 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस.
फरवरी 11 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 22450 नई दिल्ली-गुवाहटी एक्सप्रेस.
डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
8 फरवरी को गुवाहटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस. 9 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस.
10 फरवरी को गुवाहटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस
11 फरवरी को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस.
ट्रेन में टीटी से मत लें पंगा, टिकट होने के बाद भी चलती ट्रेन से उतार सकता है, जानें रेलवे का यह खास नियम
डीडीयू-लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
9 फरवरी को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस.
9 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल
कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
9 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस .
10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस.
11को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस.
डीडीयू-वाराणसी-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन 8 फरवरी को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 12825 रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस.
प्रयागराज जं.-प्रयाग-जंघई-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन- दिनांक 10.02.2024 को बाड़मेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस.
.