Bank Holidays: इन दो दिनों में जल्दी से निपटा ले अपने जरुरी काम, सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
Haryana Update: Bank Holiday List September: अगस्त महीना (August month) खत्म होने को है और अगला महीना सितंबर आने को तैयार है। ऐसे में हर महीने की तरह एक बार कैलेंडर पर नजर मार लेना जरूरी है। सितंबर महीने की शुरुआत से पहले आपको बताते हैं कि आपको बैंक के काम के लिहाज से किन दिनों में बचना चाहिए।
कहीं बैंक बंद तो नहीं-Is the bank closed somewhere?
बैंक जाने से पहले ये जानना जरूरी होता है कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है, क्योंकि बैंक की कई छुट्टियां होती हैं। ऐसे में आपको बता दें कि सितंबर महीने 13 दिन तक बैंक की छुट्टी रहेगी। तो चलिए जानते हैं कि सितंबर 2022 महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे।
related news
तारीख (Date) बंद रहने का कारण (closed reason) कहां रहेंगे बंद (where will you stay)?
1 सितंबर गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) ( Panaji)
4 सितंबर रविवार सभी जगह
6 सितंबर कर्मा पूजा (Ranchi)
7 सितंबर पहला ओणम (Kochi and Thiruvananthapuram)
8 सितंबर थिरूओणम (Kochi and Thiruvananthapuram)
9 सितंबर इंद्रजात्रा (gangtok)
10 सितंबर दूसरा शनिवार सभी जगह
11 सितंबर रविवार सभी जगह
18 सितंबर रविवार सभी जगह
21 सितंबर श्री नरवण गुरु समाधि दिवस (Kochi and Thiruvananthapuram)
24 सितंबर चौथा शनिवार सभी जगह
25 सितंबर रविवार सभी जगह
26 सितंबर नवरात्रि स्थापना (in many parts of India)
related news