Car Price Hike : 1 तारीख से महंगी हो जाएगी यह कारे, पहले ही जान ले नए रेट

कारों की डिमांड काफी बढ़ चुकी है इस कंपनी की कारे काफी बिक रही है कंपनी ने डिमांड को देखते हुए रेट बढ़ने का ऐलान कर दिया है 1 तारीख से इन कारों के रेट आसमान छूने लगेंगे
 

Haryana Update : Car खरीदने  वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है जिससे देख कंपनिया हर रोज Cars की Rates में वृद्दि हो रही है, कुछ Year पहले तक साल में 1 या 2 बार ही वाहनों की Rates में वृद्धि देखने को मिलता था, लेकिन अब Time बदल चुका है। अब तक करीब 1.16 मिलियन कारें बेच चुकी किआ इंडिया ने घोषणा कर दी है कि उसकी कारें खरीदना अब 3% तक महंगा हो जाएगा। यानी एक अप्रैल से पहले-पहले आप कंपनी की Car खरीद लेते हैं तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी नहीं होगी, क्योंकि एक अप्रैल से आपकी जेब पर काफी असर पड़ने वाला है। अब सवाल ये है कि आखिर किआ इंडिया, क्यों अपनी गाड़ियों की Rates बढ़ोतरी करने जा रही है? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में…

क्यों महंगी होने जा रही हैं Kia की Cars 

भारत में इस समय Kia कुल तीन कारें बेचती है, जिसमें Sonet, Seltos और Carens शामिल है। कीमतें बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट, कमोडिटी की Rates की बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस साल कंपनी पहली बार Rates में बढ़ोतरी कर रही है, लेकिन जानCars की मानें तो अगले कुछ महीनों में फिर से Rates में इजाफा किया जा सकता है और इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। किआ की गाड़ियां बहुत ज्यादा बेहतर तो नहीं होती, ऐसे में आप किसी अन्य ब्रांड की एसयूवी या एमपीवी के बारे में विचार कर सकते हैं।

किआ ने दिया बयान

KIA इंडिया के नेशनल हेड – सेल्स और मार्केटिंग, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, Kia में, हम लगातार अपने ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से बेहतर प्रोडक्ट्स देने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि, लगातार बढ़ोतरी  के कारण कमोडिटी की कीमतें और बढ़ती इनपुट लागत के कारण, हम वाहनों की Rates में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर हैं।

1.16 मिलियन कारें

किआ इंडिया ने बताया कि उसने अब तक भारत और ओवरसीज़ मार्केट में करीब 1.16 मिलियन Cars की बिक्री की है। इस बिक्री में  Seltos की 6,13,000 यूनिट्स, Sonet की 3,95,000 Units और Carens की 1,59,000 Units की बिक्री की है।