CM Salary: जानिए देश के प्रधानमंत्री कितनी लेते है सैलरी, जानकर रह जाएंगे दंग

CM Salary: इस महिने 17 सितंबर को हमारे देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री पर पूरे देश की जिम्मेदारी होती है। उन्हें पूरे देश के लोगों के बारे में सोचना पड़ता है। क्या आपने कभी ये सोचा है कि प्रधानमंत्री की सैलरी क्या होती है।

 

CM Salary: इस महिने 17 सितंबर को हमारे देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री पर पूरे देश की जिम्मेदारी होती है। उन्हें पूरे देश के लोगों के बारे में सोचना पड़ता है। क्या आपने कभी ये सोचा है कि प्रधानमंत्री की सैलरी क्या होती है।

Latest News: Haryana News: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब इस तरीके से होगी मकान की रजिस्ट्री

आप सोच रहे होगे कि भारत में सबसे अमीर प्रधानमंत्री होता है तो आज हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है। 

प्रधानमंत्री को प्रतिमाह दो लाख रुपये सैलरी मिलती है।उसकी बेसिक सैलरी एक लाख साठ हजार रुपये होती है व तीन हजार रुपये व्यय भत्ता व 45000 रुपये सांसद भत्ता मिलता है।

इसके साथ-साथ दो हजार रुपये रोजाना भत्ता भी मिलता है जो महीने का 61,000 रुपए होता हैं। यह सभी मिलाकर 1,60,000 हो जाता है। 

रिटायरमेंट के बाद प्रधानमंत्री को मिलेंगी ये सुविधाँए

प्रधानमंत्री को रिटायरमेंट मिलने पर रिटायरमेंट के साथ-साथ बहुत सी सुविधाएँ भी मिलती है। रहने के लिए घर, पाँच साल के लिए फ्री ट्रेन सफर, एसपीजी कवर आदि सुविधाँए शम्मिलित है। इसके अतिरिक्त कई और भी सुविधाँए प्रदान की जाती है।


6 डोमेस्टीक लेवल पर हवाई टिकट (Executive Class)

मुफ्त रेल यात्रा 

जीवनभर मुफ्त आवास

नि:शुल्क चिकित्सा की सुविधा

पाँच वर्षों तक ऑफिस का सारा खर्च 

एक वर्ष के लिए  SPG सुरक्षा

जीवनभर फ्री बिजली व पानी