Happy Teddy Day 2023:  टेडी डे पर लाइफ पार्टनर को क्यूट टेडी देकर बधाई दें , स्पेशल अंदाज में भेजें विशेज

Haryana Update: लाइफ पार्टनर, आपका प्यार किसी दूसरे शहर रहता हो तो उसे ऑनलाइन भी आप टेडी भेज सकते है
 

Haryana update:  फरवरी के महीने में फिजा में चारों तरफ प्यार ही प्यार बिखरा रहता है. इस महीने का इंतजार सबसे ज्यादा प्रेमी जोड़ों, न्यूली मैरिड कपल को रहता है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन प्रेमी तो इस पूरे सप्ताह को खास तरह से सेलिब्रेट करने के लिए पहले से ही प्लानिंग करने में जुट जाते हैं।

 रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे मनाने के बाद अब बारी है टेडी डे सेलिब्रेट करने की. टेडी डे वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। टेडी डे पर प्रेमी और शादीशुदा जोड़े एक-दूसरे को गिफ्ट में क्यूट टेडी दे सकते हैं।

यदि आपकी गर्ल फ्रेंड है या किसी को मन ही मन पसंद करते हैं और प्रपोज डे पर किसी कारण से अपने प्यार का इज़हार नहीं कर सके हैं तो आप टेडी डे पर ये काम कर सकते हैं। इसके लिए कोई अच्छा सा टेडी बियर खरीदें और उसे देते हुए अपने प्यार को शब्दों में बयां कर दें। आपका गिफ्ट देने का ये अंदाज सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आएगा।

 यदि लाइफ पार्टनर, आपका प्यार किसी दूसरे शहर रहता हो तो उसे ऑनलाइन भी आप टेडी भेज सकते हैं। आपको कोई जरूरी काम हो और आप ये दिन साथ में सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें यहां दिए गए लेटेस्ट टेडी डे कोट्स, मैसेज, वॉलपेपर भेजकर भी टेडी डे की ढेरों बधाइयां दे सकते हैं।