Credit Card Rules : क्रेडिट कार्ड के नियमों में हुआ बड़ा फेरबदल
Haryana Update : कुछ दिन बाद नया महीना और नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा. नए वित्त वर्ष में बहुत से Rules ही बदल जाएंगे. SBI, Yes बैंक, ICICI Bank और एक्सिस Bank अपने Credit Card से जुड़े Rules में भी बदलाव करने वाले हैं. इसलिए अगर आप भी इन बैंकों के Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी नए Rules की जानकारी होनी चाहिए.
India के सबसे बड़े बैंक, SBI ने Credit Card Reward पॉइंट पॉलिसी को Change दिया है. नए Rules एक April से प्रभावी होंगे. नए कारोबारी साल की पहली तारीख से Bank की ओर से Offerकिए गए Credit Card की एक सीरीज के लिए किराए के भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना बंद हो जाएगा. इन Card में AURUM, SBI Card एलीट और सिंपलीक्लिक SBI Card भी शामिल हैं.
Yes Bank के भी बदले नियम-
Yes Bank ने भी नए वित्त वर्ष से अपने घरेलू Lounge Acsess बेनिफिट्स देने की पॉलिसी में बदलाव किए हैं. सभी Credit Card कस्टमर्स को अगली तिमाही में Lounge Acsess पाने के लिए उस चालू क्वॉर्टर में मिनीमम 10,000 रुपए खर्च करने होंगे. यह बदलाव सभी Credit Card के लिए हुआ है और एक अप्रैल से प्रभावी होंगे.
सालाना फीस में नहीं मिलेगी छूट-
एक्सिस Bank अगले महीने की 20 तारीख से अपने मैग्नस Credit Card के रिवॉर्ड अर्निंग्स और Lounge Acsess से संबंधित Rules में बदलाव कर दिया है. साथ ही मैग्नस Card की Annual फीस में Discount को समाप्त कर दिया है. इंश्योरेंस, Gold और Fuel की कैटेगरी पर खर्च करने पर अब Reward पॉइंट्स नहीं मिलेंगे. यही नहीं Bank डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स के Lounge Acsess प्रोग्राम में भी बदलाव करेगा. इसके तहत कस्टमर्स को पिछले 3 महीनों में मिनीमम 50,000 रुपए खर्च करना जरूर हो जाएगा.
ICICI Bank ने बदले Lounge Acsess के नियम-
ICICI Bank ने कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट के Lounge Acsess के लिए Rules में बदलाव कर दिए हैं. एक April से शुरू होने वाली तिमाही में ग्राहक को मिनीमम 35,000 हजार रुपए खर्च करने होंगे. इसके बाद ही अगले क्वॉर्टर के लिए एक कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट Lounge Acsess मिलेगा. नए नियम कोरल Credit Card और मेकमाईट्रिप ICICI Bank प्लैटिनम Credit Card सहित कई तरह के ICICI Bank Credit Card पर लागू होगा.