Dance Video: Shreya Chaudhary ने बदन पर पानी डालकर किया डांस, भीग गया ये अंग

Shreya Chaudhary Dance:  हरियाणवी डांसर श्रैया चौधरी के डासं करने का तरीका ही कुछ अलग है. स्टेज पर खुद पर पानी डालकर कातिलाना डांस कर रही है. इस डांस को देख पब्लिक में कोहराम मच जाता है. 
 

Haryana Update, New Delhi:  देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की तरह ही सुनीता बेबी (Sunita Baby) और श्रेया चौधरी अपने डांस (Shreya Chaudhary) को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लोग श्रेया का ये अंदाज खूब पसंद कर रहे हैं।  यूट्यूब चैनल पर श्रेया चौधरी के दर्जनों ऐसे वीडियो हैं जिनके व्यूज लाखों में हैं। 

इस बीच श्रेया चौधरी एक और डांस वीडियो (Dance Video) इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। ये डांसर (Shreya Chaudhary New Video) अपने हर गाने में कुछ ना कुछ नए चीजें जरूर करती हैं। अपने इस परफॉर्मेंस में भी श्रेया चौधरी ने खुद पर कई पानी की बोतलें खाली कर दीं।  

श्रेया चौधरी ने चढती जवानी का ढहाया कहर

इस परफॉर्मेंस में श्रेया चौधरी डांस (Dance Video) करते हुए खुद के उपर कई बोतलों के पानी को खुद पर उड़ेल लेती हैं। यानी श्रेया चौधरी भीगते हुए कमर लचकाती है। यही नहीं उनके डांस को देख स्टेज पर ही बैठे अंकल Shreya Chaudhary पर पैसों की बारिश करते हैं और ठुमके भी लगाते हैं। 

पहले भी वायरल हुआ है वीडियो

ब्लैक सूट Shreya Chaudhary ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाने पर भयंकर डांस कर रही है  गौरतलब है कि डांस परफॉर्मेंस से देशभर में लोकप्रिय हो चुकीं सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के पीछे अब डांसर्स की लंबी कतार बन चुकी है। अब सपना के साथ-साथ सुनीता बेबी, गोरी नागोरी और श्रेया चौधरी का भी नाम लिया जाने लगा है। इनमें से दो डांसर हरियाणा और एक राजस्थान से संबंध रखती है। 

इससे पहले हरियाणा की ही डांसर सुनीता बेबी (Sunita Baby) का भी इस गाने पर किया डांस काफी वायरल हुआ था। सुनीता के कई डांस वीडियो (Dance Video) तो सपना चौधरी के वीडियो से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं। फिलहाल श्रेया चौधरी का डांस वीडियो सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।वहीं श्रेया चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है।