DDA Flats : दिल्ली के इन इलाको में सस्ते हुए फ्लैट, उठा ले मौके का फायदा 

अगर आप भी दिल्ली में घर या फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन खबर है दिल्ली के इन फ्लैट पर तगड़ा ऑफर चला हुआ है डीडीए ने हाल ही में फ्लैटों को सस्ता कर दिया है आईए जानते हैं डिटेल में
 

Haryana Update : नरेला में बने अपने Flats को बेचने के लिए DDA अब एक नई Scheme लेकर आया है। नरेला के ए1-ए4 सेक्टर में बने एमआईजी Flats पर 15 से 25 % तक Discount दिया है। यानी, Discount के बाद एक करोड़ का फ्लैट करीब 75 लाख रुपये में मिलेगा। हालांकि एक्सपर्ट के अनुसार प्राइवेट बिल्डर के 2 बीएचके Flats 50 लाख तक की रेंज में काफी अच्छी जगह और शानदार ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं। हालांकि ये साइज में DDA के Flats से कम हो सकते हैं।

DDA से मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर 2023 में DDA ने दिवाली स्पेशल Housing Scheme 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर शुरू की थी। Scheme को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। नरेला के भी 60 % से अधिक Flats बिक चुके हैं। कुल 445 Flats पर यह Discount दिया जा रहा है। 15 % Discount आम लोगों को और 25 % Discount सरकारी कर्मचारियों को दिया जा रहा है।

सरकारी कर्मियों में सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मियों के साथ ऑटोनॉमस बॉडी, लोकल बॉडी, पीएसयू के अलावा DDA के रिटायर्ड कर्मी भी शमिल हैं। बिना Discount के इन Flats की कीमत 1 से 1.02 करोड़ रुपये है। वहीं, 15 % Discount के बाद इनकी कीमत 85 से 87 लाख रुपये और 25 % Discount के साथ इनकी कीमत 75 से 77 लाख रुपये तक होगी। इसके अलावा कनवर्जन चार्ज और वॉटर कनेक्टिविटी चार्ज के लिए दो हजार रुपये अलग से देने होंगे।

DDA के पूर्व प्लानिंग कमिश्नर एके जैन के अनुसार DDA Discount देने में थोड़ा लेट हो गया है। DDA को उस जगह पर प्राइवेट बिल्डरों के Flats की रेंज और सुविधाओं को भी ध्यान में रखते हुए रेट तय करने चाहिए। अब उपभोक्ताओं को सिर्फ ऑफर से नहीं लुभाया जा सकता है। DDA के Flats की कीमतें प्राइवेट बिल्डरों की तुलना में अभी भी अधिक हैं।

जनकपुरी के प्राइवेट बिल्डर सूर्या दिवान के अनुसार इस समय लोगों की दिलचस्पी घर लेने में नहीं होती। नवरात्र, दिवाली पर ऑफर्स का लोगों को इंतजार रहता है। बिल्डर उस दौरान Discount के साथ कुछ घरेलु उपकरण या मॉड्यूलर किचन जैसे ऑफर देते हैं। नरेला में 40 से 50 लाख के बीच काफी अच्छी जगह पर फ्लैट मिल रहे हैं। ऐसे में यह ऑफर बहुत अधिक लुभाएगा ऐसा लग नहीं रहा है।