Ed Rade: गोपाल कांडा के सभी ठिकानो पर पडी रेड, जानें क्या था पूरा मामला
Ed Rade: हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो व सिरसा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा की सारी जगहों पर लगभग 21 घंटे से चल रही ED की रेड आज सुबह खत्म हो चुकी है।
Latest News: D.El.Ed Exam: नूँह जिले में इस दिन से शुरु होगी डीएलएड की परिक्षाँए, जानें क्या है पूरी डिटेल
ED की टीम रेड की जगहो पर सुबह तीन बजे तक थी व 21 घंटो तक वे इस रेड पर ही लगे रहे। इस रेड से टीम को क्या मिला है यह सूचना अभी तक एक रहस्य है।
जानकारी मिली है कि टीम गोपाल कांडा के खिलाफ ED आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में निरीक्षण कर रही है। बुधवार को सवेरे 6 बजे के आसपास ईडी के ऑफिसर सिविल लाइन्स पर स्थित आवास कांडा के एमडीएलआर आफिस में रेड करने पहूँचे व यह रेड लगभग 21 घंटो तक चली।
कांग्रेस नेता ने ली चुटकी
वहीं गोपाल कांडा की सारी जगहों पर पडी रेड पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय यादव द्वारा चुटकी ली गई है। उनका कहना है कि जैसे Lux जो बनियान है, की मसहूरी में आता है ये अंदर की बात है, वैसे ही ये रेड भी अंदर की ही बात है।