Girl Scheme : बेटियों का भविष्य होगा उज्जवल, इस स्कीम में करें पैसा निवेश

अगर आप भी अपनी बेटी का भविष्य उज्जवल बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है सिर्फ 21 साल की उम्र में आपकी बेटी करोड़पति बन सकती है जानिए SIP की एक तगड़ी स्कीम
 

Haryana Update : अगर आप अपनी बेटी-बेटे के जन्म लेते ही उसके लिए Financial प्लानिंग शुरू कर देते हैं तो Future में उसे कभी आर्थिक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. आपकी बच्ची 21 साल की उम्र में करोड़पति बन सकती है और इस पैसे का Use उसकी उच्च शिक्षा, खुद का बिजनेस शुरू करने या शादी के लिए भी किया जा सकता है.

अगर आप किसी म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए हर महीने Invest करते हैं तो एक निश्चित समय के बाद आपको वहां से एक मोटी रकम प्राप्त होगी. आप SIP के जरिए ही अपनी बेटी को 21 साल की उम्र में करोड़पति बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये होगा कैसे?

इसमें बस आपको हर Month एक छोटा सा Work करना होगा. यह कोई पेड़ लगाने जैसा है जिसे समय-समय पर पोषण दिया जाए तो अपना समय आने पर वह आपको Krodpati कर देता है. ठीक इसी तरह काम करती है SIP 

कैसे बनेगी बेटी करोड़पति?
आपको 21x10x12 के Farmula को ध्यान में रखते हुए अपनी Beti के नाम पर SIP में पैसा लगाना है. यही Formula आपकी बेटी को बगैर कुछ किए 21 साल की आयु में करोड़पति बनाएगा. इस Farmula में 10 का मतलब 10,000 रुपये है, 12 का मतलब 12 % Return और 21 का मतलब 21 साल है. अगर आप हर महीने 10,000 रुपये की SIP 21 साल तक करते हैं और इस पर आपको 12 % का Return हर साल मिलता है तो आप 21 साल पूरे होने पर 1 करोड़ का Fund प्राप्त कर सकते हैं.

Invest और Return ?
अगर आप 21 साल तक हर महीने 10,000 रुपये Invest करते हैं तो आपका कुल Invest 25.20 लाख रुपये हो जाएगा. इसमें आपको 12 % के हिसाब से Return मिलेगा तो आपका कुल Return 88.66 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगा. इस तरह 21 साल बाद आपके द्वारा निवेशित और उस पर मिले Interest को मिलाकर कुल रकम 1.13 लाख रुपये से अधिक हो जाएगी.

अब इस रकम का Use आपकी बेटी किसी भी तरह से अपना Future संवारने के लिए कर सकती है. जो लोग 50,000 रुपये भी कमाते हैं वह भी अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण करके 10,000 रुपये की SIP चला सकते हैं. आगे जब Salary बढ़ेगा तो वह फिर अपने हाथ खोलकर खर्च बढ़ा भी सकते हैं