Gold Rates : इतने रुपए महंगा हुआ सोना, फटाफट देखिए 10 ग्राम के रेट 

पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी की डिमांड बड़ी है जिसके कारण सरफरा बाजार में इसके रेट में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है इस खबर में आपको बताएंगे कि सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट क्या है
 

Haryana Update : Gold के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं? तो जर रुकिए क्योंकि एक बार फिर Gold का Price ऑल टाइम हाई के पास पहुंच गया है। 24 कैरट Gold की कीमतों में 460 रुपये का उछाल आया है। जिसके बाद सोने का Rate 67 हजार के पार पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने और चांदी के Rate में आने वाले समय में और तेजी आ सकती है। आज सोने और चांदी में काफी उछाल आया है। एक समय 63 हजार रुपये प्रति 10 Gram के करीब चल रहा Gold आज पूरे 67 हजार के करीब पहुंच चुका है। 

पिछले कई दिनो से लगातार बढ़ रहे Rate

सर्राफा Market में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। अभी 66 हजार रुपये प्रति 10 Gram के नीचे चल रहे सोने के Rate बढ़कर 67 हजार रुपये के करीब पहुंच चुके हैं। आज भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

पहले जान लें क्या हैं Gold के Rate

बता दें कि एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी गुरुवार को 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला Gold बढ़त के साथ 66,739 रुपये प्रति 10 Gram पर ट्रेड कर रहा है। Gold आज सुबह 1000 रुपये से ज्यादा बढ़त के साथ खुला है। इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है। वहीं 5 जून 2024 को डिलीवरी वाला Gold आज 67,148 रुपये के Rate पर ट्रेड कर रहा है।


जानिए क्या है चांदी की कीमत

आज यानी गुरुवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी बढ़त के साथ 76,492 रुपये प्रति किलोGram पर ट्रेड कर रही है। वहीं 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 77,835 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। चांदी के Rate में आज उछाल देखा जा रहा है।