Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में अनोखा बदलाव, चांदी के भाव टूटे, सोने के दाम बढे

एक बार फिर से सोने-चाँदी की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें 10 ग्राम सोने का दाम,घर बैठे जानें आज की नई कीमतें
 

Haryana Update News: आप को बता दें कि , इन त्यौहारों के सीजन मे भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला है। आईए जानते है पूरी खबर......

सोने ,चांदी के बदले दाम

 आपकी जानकारी के लिए बता दें की, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों मे बदलाव देखने को मिला है। वही, सोना 50 रुपये चढ़ा चांदी के भाव में  40रुपये गिरावट  दर्ज की गई है। सोने की प्रति 10 ग्राम की कीमत बढ़कर 57,400 हजार रुपये तक पहुंच गई है। वहीं,चांदी की कीमत घटकर 70,900 रुपये प्रति किलो रह गई है। आखिरी बारी सोने का भाव 57,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद किया गया था।

UP Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में अनोखा बदलाव, चांदी के भाव टूटे, सोने के दाम बढे, घर बैठे जानें आज की नई कीमतें

विदेशी बाजारों में  जाने सोने और चांदी की किमतें 
 आप को बता दें की विदेशी बाजारों में भी सोने की किमते बढ़ गई है। विदेशी बढ़त के साथ सोने का भाव 1,822 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस है। जबकि चांदी 20.95 गिरावट के साथ नजर आई है।

एक बार फिर से सोने-चाँदी की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें 10 ग्राम सोने का दाम

 

घर बैठे जाने सोने का रेट

आप को बता दें कि आप घर बैठे सोने और चांदी का भाव इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल  करके पता लगा सकते है ।इससे आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप  रेट्स चेक कर सकते हैं।

सरकार ने हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ाया
बता दें कि सरकार ने सोने की हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ा कर देश के 55 जिलों में लागू कर दिया है। यह देश के 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगा।