Google: गूगल यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, गूगल 1 दिसंबर से इन अकाउंट को हमेशा के लिए करेगा खत्म, हो जाए सावधान

Google Account: हम आपको सावधान कर दे की यदि आपने भी आपने गूगल अकाउंट को इतने समय से इस्तेमाल नहीं किया है तो 1 दिसंबर 2023 के बाद उसे गूगल डिलीट कर देगा.

 

Haryana Update: आप सभी को जानकर एक बड़ा झटका लगने वाला है की गूगल (Google) ने अपने यूज़र्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है कि गूगल काफी समय से इनएक्टिव अकाउंट को हटाना की तैयारी कर रहा है.

टेक्नोलॉजी के दिग्गज कंपनी ने शनिवार को मेल भेजकर यूज़र्स को निर्देश के बारे में सूचित किया कि वह इस्तेमाल न होने वाले या डीएक्टिवेटेड अकाउंट को  1 दिसंबर, 2023 से हटाना शुरू कर देगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google ने सभी गूगल प्रोडक्ट और सर्विसेज़ के लिए इनएक्टिव करने की सीमा को दो साल तक बढ़ा दिया है.

Google ने जानकारी दी है कि जिन अकाउंट का दो साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है, उन्हें 1 दिसंबर, 2023 से संभावित रूप से हटाया जा सकता है.

हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि ये गूगल के उन यूज़र पर लागू नहीं होता है जो अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कंपनी के किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं या दो सालों में किया है.

Google Closed: गूगल का बड़ा ऐलान, जल्द ही बंद होने वाला है आपके यूट्यूब से साथ-साथ जीमेल और फोटोज अकाउंट

यानी कि ज़रूरी नहीं है कि आपने अपने गूगल अकाउंट में डायरेक्ट लॉगइन किया हो, और अगर आपने अकाउंट के किसी गूगल की सर्विस का इस्तेमाल भी किया है तो अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा.

हालांकि, अगर किसी का Google अकाउंट दो साल से ज़्यादा समय से इनएक्टिव है, और उस अकाउंट का इस्तेमाल किसी भी गूगल प्रोडक्ट या सर्विस के एक्सेस के लिए भी नहीं किया गया है, तो उस अकाउंट को 1 दिसंबर, 2023 से हटा दिया जाएगा.

बता दें कि Google ने सूचित किया है कि डीएक्टिवेटेड गूगल अकाउंट को दिसंबर 2023 से पहले नहीं हटाया जाएगा. अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट डिलीट न किया जाए तो कोशिश करें कि अकाउंट को दो हफ्ते में एक बार ज़रूर लॉगइन कर लें.

एक बार Google अकाउंट डिलीट हो जाने पर उसे फिर से नहीं पाया जा सकता. इसके अलावा जुड़ा हुआ जीमेल अकाउंट भी हटा दिया जाता है, और नया गूगल अकाउंट बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

Google कभी भी Delete कर सकता है आपकी Email Id, जल्दी गूगल में करले ये Setting